Advertisement

ऐसा है आमिर खान की बेटी इरा खान का बीएफ, तस्वीरों के साथ जानिए दिलचस्प बातें

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अक्सर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीएफ संग उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं इरा खान के इस मिस्ट्री मैन के बारे में।

1,072

आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने बीएफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बीएफ के बारे में।

Advertisement

आमिर खान की बेटी इरा खान के बीएफ के बारे में

1 इरा खान और मिशाल कृपलानी

इरा खान और मिशाल कृपलानी

 

इरा ने इस मिस्ट्री मैन का नाम मिशाल है। मिशाल के साथ इरा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं।

2 बेहद क्यूट कपल

बेहद क्यूट कपल

कपल की बेहद क्यूट तस्वीरें देखने को मिलती हैं। यहां दो तस्वीरों को एक साथ मर्ज किया गया है। जहां मिशाल ने इरा के गले में हाथ डाला है।

3 मिशाल किस करती नज़र आईं इरा

मिशाल किस करती नज़र आईं इरा

यहां देखिए इस तस्वीर में इरा मिशाल को किस कर रही हैं। दोनो का यह रोमांस भी कहर बरपा रहा है।

4 जानिए मिशाल के बारे में

जानिए मिशाल के बारे में

इंस्टाग्राम अकाउंट से यह बात सामने आई है कि मिशाल का पूरा नाम मिशाल कृपलानी है।

5 म्यूज़िक कम्पोज़र और प्रोड्यूसर हैं मिशाल

म्यूज़िक कम्पोज़र और प्रोड्यूसर हैं मिशाल

मिशाल के अकाउंट यह पता चलता है कि आर्टिस्ट होने के साथ ही मिशाल प्रोड्यूसर और म्यूज़िक कम्पोज़र भी हैं।

6 गिटार बजाना है पसंद

गिटार बजाना है पसंद

मिशाल के अकाउंट पर ऐसे वीडियो भी मिल जाएंगे जहां वह केसियो और गिटार बजाते हुए दिखाई देंगे।

7 मिशाल ने म्यूज़िक वीडियो भी तैयार किया है

मिशाल ने म्यूज़िक वीडियो भी तैयार किया है

मिशाल के अकाउंट पर एक वीडियो भी देखेंगे जहां वह गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं।

8 इरा ने मिशाल के लिए निर्देशित किया

इरा ने मिशाल के लिए निर्देशित किया

इरा ने अपने बीएफ के एक वीडियो सॉन्ग को डायरेक्ट किया है जिसका नाम है पिल्स है। यह वीडियो ड्रग्स, अल्कोहल और महिलाओं के जीवन पर आधारित है।

Advertisement