Advertisement

निर्देशन की दुनिया में क़दम रखेंगी आमिर खान की बेटी इरा खान, पढ़ें पूरी ख़बर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने निर्देशन की की दुनिया में क़दम रखने जा रहा रही हैं।

380

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने निर्देशन की की दुनिया में क़दम रखने जा रहा रही हैं। हालांकि इरा किसी फिल्म के साथ नहीं बल्कि बहुत ही अपरंपरागत रूप से, एक ग्रीक दुःखद घटना पर आधारित प्ले ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ के साथ करेंगी। जो इसे इस साल के अंत में चुनिंदा भारतीय शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा।

Advertisement

यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड के लिए ऑन-स्क्रीन डेब्यू की उम्र में, इरा ने एक थिएटर स्पेस में उद्यम करने और कम ज्ञात लेकिन रिच ग्रीक त्रासदी और पौराणिक कथाओं को मंच पर लाने का निर्णय लिया है। उनके करीबी सूत्रों से पता चला है कि इरा पहले से ही अपने निर्देशन पर पूरी ताकत के साथ काम शुरू कर चुकी हैं और उनका प्ले इस साल दिसंबर में प्रीमियर किया जाएगा।

प्रोडक्शन से जुड़े करीबी ने साझा किया, “इस नाटक को कई भारतीय शहरों में दिखाया जाएगा। इरा हर डिटेल पर बारीकी से ध्यान दे रही है। इरा बहुत पहले से ही इस नाटक की योजना बना रही थी और गहराई से इस पर अध्ययन किया है।”

(यह भी पढ़ें:ऐसा है आमिर खान की बेटी इरा खान का बीएफ, तस्वीरों के साथ जानिए दिलचस्प बातें)

नाटक के लिए रिहर्सल जल्द ही शुरू होगी और इसे मुंबई में ही किया जाएगा। बहुप्रतीक्षित डेब्यू के बीच, इरा खान के निर्देशन डेब्यू ने अधिक प्रत्याशित कर दिया है। आपको यह ख़बर कैसी लगी हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की ख़बरें पढ़ते रहिए।

Advertisement