Advertisement
‘लाल सिंह चड्डा’ से आमिर खान का नया लुक आया सामने, देखें तस्वीर
फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ (laal Singh Chaddha) का आकर्षक लोगो जारी करने के बाद, आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म से रोमांचक लेकिन मासूमियत से भरा लुक शेयर किया है जिसे देखकर आप भी खुशी से चहक उठेंगे!

फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ (laal Singh Chaddha) का आकर्षक लोगो जारी करने के बाद, आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म से रोमांचक लेकिन मासूमियत से भरा लुक शेयर किया है जिसे देखकर आप भी खुशी से चहक उठेंगे!
Advertisement
आमिर खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “लाल सिंह चड्डा” से अपना मासूमियत से भरा लुक शेयर करते हुए, एक बार फिर सभी को फ़िल्म के प्रति प्रत्याशित कर दिया है।
फ़िल्म “लाल सिंह चड्डा” का पहला लुक पोस्टर देखने के बाद, आपका चेहरा निश्चित रूप से खुशी से खिल उठेगा। आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर पहला लुक शेयर करते हुए लिखा है,”सत श्री अकाल.. आय एम लाल.. लाल सिंह चड्ढा।” देखें फिल्म का नया पोस्टर।
पहले फिल्म का आकर्षक लोगो और अब फिल्म के इस लुक पोस्टर के साथ, आमिर खान ने क्रिसमस 2020 में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रति उत्साहित कर दिया है। सुपरस्टार इस फ़िल्म में एक पंजाबी व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है, जिसके लिए वह शारीरिक ट्रांस्फोर्मेशन से भी गुज़र रहे है।
[यह भी पढ़ें:आमिर खान ने दिखाई ‘लाल सिंह चड्ढा’ की पहली झलक, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म]
अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम18 स्टूडियोज़ और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
Advertisement