Advertisement
अभिषेक ने किया सरप्राइज़ देने का ऐलान, तो लोगों ने पूछा- ऐश्वर्या फिर प्रेग्नेंट है?
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों भले ही बड़े पर्दे पर दूर हैं। लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए कुछ ना कुछ पोस्ट कर सभी हैरान करते रहते हैं। बता दें, जूनियर बच्चन ने हाल में ऐसा ही अपडेट किया है

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों भले ही बड़े पर्दे पर दूर हैं। लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए कुछ ना कुछ पोस्ट कर सभी हैरान करते रहते हैं। बता दें, जूनियर बच्चन ने हाल में ऐसा ही अपडेट किया है जिसे लेकर उनके फैंस में काफी उत्सुकता है। उन्होंने लिखा है, ‘दोस्तों! आप सभी के लिए एक सरप्राइज है। जुड़े रहें!’ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के इस ट्वीट पर लोग जहां मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं उनकी इस सरप्राइज पोस्ट पर लोग उनके दूसरे बच्चे का इशारा भी मान रहे हैं।
Advertisement
Hey guys! Have a surprise for all of you. Stay tuned!! ?
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 21, 2020
गौरतलब है कि इसके पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की एक तस्वीर को लेकर प्रेग्नेंट होने की खबर खूब वायरल हुई थी। जिसमें लोग कहते हुए नजर आए थे कि ऐश्वर्या अपने सूट के जरिए बेबी बंप छिपा रही हैं। ऐसा ही कुछ अब लोग अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)की इस सरप्राइज पोस्ट को देखकर कयास लगा रहे हैं और उनसे दूसरे बच्चे को लेकर पूछ रहे हैं। देखें लोगों के रिएक्शन…
Aishwarya it's pregnant again????
— SRK's Mexican Wife ?️ (@AlekhandraKhan) January 21, 2020
Sibling for Aaradhya…….?????
— Drashta (@drashtaa) January 21, 2020
2nd baby ?????? ????
— Adnan Maraj (@adnan_maraj) January 21, 2020
Sibling for your daughter?
— Anil Hanagud ⚽ ??? (@AHanagud) January 21, 2020
Another Kid ???
— rahul shukla (@ahembrahamasmi) January 21, 2020
(यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन को ‘बॉब बिस्वास’ के रूप मे स्वीकार नहीं कर रहे हैं लोग, दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं)
हालांकि कुछ लोगों अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ के टीजर को सरप्राइज बताया है। जिसे खुद अभिषेक बच्चन ने लाइक किया है। अभिषेक बचचन (Abhishek Bachchan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग 2020 के शुरुआत में शुरू होगी और उसी साल रिलीज की जाएगी। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement