Advertisement
इस टीवी एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर किया योगा, तस्वीर देख लोगों ने ऐसा कुछ कह दिया
टीवी एक्ट्रेस अबिगैल पांडे (Abigail Pande) ने किया टॉपलेस होकर योगा। इसकी तस्वीर खुद अबिगैल ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। पर इस तस्वीर को देखते ही कई यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए।

टीवी एक्ट्रेस अबिगैल पांडे (Abigail Pande) इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट से छाई हुई हैं। दरअसल उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अबिगैल का टॉपलेस होकर योगासन करना हर किसी को हैरान कर दे रहा है। यहां अबिगैल का नया-नया अंदाज देखने को मिल रहा है।
Advertisement
अबिगैल पांडे खुद को फीट रखने के लिए योगा वर्कआउट करती रहती हैं। तो वहीं हाल ही में अबिगैल ने अपने सोशल अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जहां वह टॉपलेस होकर योगा कर रही हैं, जहां उनका बैक साइड दिख रहा है। योगासन के दौरान उन्होंने अपने दोनो हाथों को पिछे की तरफ जोड़ रखा है। इस आसन को वह बड़े ही पर्फेक्ट तरीके से कर रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ अबिगैल ने अपने कैप्शन में लिखा है “मेरे कई शब्द यह व्यक्त करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं कि मैं एक न्यूड गर्ल क्या कर रही है की सराहना करती हूं। आप लोगों को शायद यह इंस्टा पोस्ट अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन क्या आपको यह नहीं लगता कि यह लड़की जो बताने की कोशिश कर रही है वह आपको अट्रैक्टिव हेडलाइन और टाइटल दे सकती है। क्या हम यह बात नहीं जानते कि किसी किताब को उसके कवर से जज करना उसका क्लाइमेक्स नहीं हो सकता है।
अबिगैल ने यहां लिखा है “इस दौरान मैं इसी में सोच में थी कि लोग क्या इस बारे में क्या सोचेंगे। पर मेरी दोस्त आशका गोरडिया, मेरे फोटोग्राफर और मेरे बॉडीगार्ड ने मेरा हौसाला बढ़या। उन्होंने मुझे समझया कि अबे इस डर को भगा दो कि लोग क्या सोचेंग। डर तुम्हें कभी मजबूत नहीं बनने देगा।” वहीं इस तस्वीर को देख कई लोगो ने इस तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए।
[यह भी पढ़ें:‘बिग बॉस’ फेम आशका गोरडिया ने बिकिनी में किया योगा, सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं ये तस्वीरें]
Advertisement