Advertisement
एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने किया बेली डांस, वीडियो देख दीवाने हुए लोग
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस(erica fernandes) के टिकटॉक डांस वीडियो ने फैंस का दिल जीता

कोरोना महामारी(Corona Virus) लॉकडाउन(Lock Down) में छोटे पर्दे के टीवी एक्टर और एक्ट्रेसेस भी लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस(erica fernandes) छोटे पर्दे की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। एरिका अपनी दमदार एक्टिंग के साथ -साथ मेकअप स्किल्स और डांस के लिए भी पहचानी जाती हैं।
Advertisement
आप एरिका को उनके यूट्यूब चैनल पर मेकअप के गुण सिखाते हुए देख सकते है। वहीं अब एरिका का टिकटॉक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप एरिका का हॉट अंदाज देखा जा सकता है।
Related Posts
अभिनेत्री एरिका ने अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम अकाउंट पर खुदका टिकटॉक डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो में एरिका ने बेली डांस करते हुए खूब लटके -झटके दिखाए हैं। इसके अलावा एरिका ने एक फिल्टर का भी इस्तेमाल किया है, जिससे उनके बालों और होठों की लिपस्टिक का रंग बदल रहा है। एरिका गाने के बीट पर अपनी कमर को बहुत खूबसूरती से मटका रही हैं।डांस के वक़्त एरिका की मुस्कुराहट देखने लायक है। आप भी देखियें एरिका का खूबसूरत डांस वीडियो………
यह भी पढ़ें- कसौटी की जिंदगी 2: पार्थ समथान संग लिंकअप की खबरों एरिका फर्नांडिस ने तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई
बता दें कि, ‘एरिका को पहचान धारावाहिक ‘रंग प्यार के’ में सोनाक्षी के किरदार से मिली थी। उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी -2’ में भी प्रेरणा की भूमिका निभा रही हैं। सीरियल में दर्शकों ने एरिका के रोल को काफी पसंद किया था। फ़िलहाल कोरोना लॉकडाउन की वजह से धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की -2’ की शूटिंग भी बंद पड़ी है। बॉलीवुड जगत से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल हिंदी के साथ बने रहियें।
Advertisement