Advertisement

पति अभिषेक और बेटी आराध्या संग इस खूबसूरत देश में जन्मदिन मनाने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। वह पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या संग जन्मदिन मनाने इस खूबसूरत जगह पर गई हैं।

992

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के इस मौके पर फैन्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं ऐश भी अपने जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए परिवार के साथ समय बिता रही हैं। बताया जा रहा है कि वह पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या संग जन्मदिन मनाने इटली के रोम में गईं हैं। जन्मदिन मनाने के पहले उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Advertisement

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि रविवार को अमिताभ बच्चन ने घर पर एक बड़ी दिवाली पार्टी आयोजित की थी, जो देर रात तक चली। दिवाली की पार्टी  सेलिब्रेट करने के बाद ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या रोम के लिए निकल गए। इस रिपोर्ट के अनुसार “अभिषेक ने एक सप्ताह की छुट्टी का प्लान बनाया है, इसमें बिजनेस और छुट्टी दोनों शामिल हैं। तो वहीं ऐश्वर्या 30 अक्टूबर को इतालवी राजधानी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी, जिसमें स्विस घड़ी ब्रांड के साथ उनके 20 साल के असोशिएशन को सम्मानित किया जाएगा।”

गौरतलब है कि ऐश्ववर्या ने जन्मदिन के एक दिन पहले जो तस्वीर शेयर की हैं वह इसी कार्यक्रम का हिस्सा है। यहां वह व्हाइट कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर में उनके हाथ में गोल्डन कलर की घड़ी के साथ एक नीलम की बेहद शानदार अंगूठी भी नज़र आई। तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है “DolceVita in Rome with Longines”। देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें।

View this post on Instagram

❤️DolceVita in Rome?✨with Longines ?✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

View this post on Instagram

✨❤️?

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

View this post on Instagram

???

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म फने खान में देखा गया था। यह फिल्म पिछले साल 2018 में सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई थी। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

[यह भी पढ़ें: वाइट गाउन मे कहर ढा रही हैं ऐश्वर्या, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचा दी है सनसनी]

 

Advertisement