Advertisement
अजमेर में बेटे युग को भीड़ में फंसा देख लोगों पर भड़के अजय देवगन, वीडियो में देखें कैसे चिल्लाया
अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने परिवार के साथ अजमेर गए थे, जहां उन्होंने दरगाह में माथा टेकर दुआ मांगी। लेकिन इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा जिसे देखकर भड़क गए।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपने एक से बढ़कर एक फिल्मों जैसे ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॅारियर’ के साथ अजय फुटबॅालर सईद अब्दुल रहीम में निभाते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि इन सबके पहले अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी फिल्म ‘तानाजी’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अपनी इस फिल्म की सफलता के लिए अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने परिवार के साथ अजमेर गए थे, जहां उन्होंने दरगाह में माथा टेकर दुआ मांगी। लेकिन इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा जिसे देखकर भड़क गए। देखें वीडियो..
Advertisement
ANGRY SIR G@ajaydevgn pic.twitter.com/bsyw1j7Aw1
— D.A.I.S.H.I.N.G S.H.I.V.A D.I.X.I.T (@ShivaDixit8) November 6, 2019
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgan) अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहंचे थे। लेकिन वहां काफी पुलिस बल होने के बावजूद भी फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई। जिसमें अजय (Ajay Devgan) के साथ उनकी पत्नी काजोल और बेटा युग भीड़ में ही फंस गए। जिसके बाद काफी धक्का मुक्की होने लगी और उनका बेटा रोने लगा। बेटे को रोता देखकर अजय भीड़ पर काफी गुस्सा हो गए और वहां मौजूद लोगों पर जमकर चिल्लाने लगे।
(यह भी पढ़ें : वीडियो: अजय के सामने काजोल संग रोमांस करना मनीष पॉल को पड़ा भारी, सिंघम ने दिखाई बंदूक)
अजय देवगन (Ajay Devgan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन तानाजी का किरदार निभाएंगे। उनके साथ इस फिल्म में काजोल भी उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement