Advertisement
फोटोग्राफर के मुंह से उतरा मास्क देखकर गुस्सा हुए अक्षय कुमार, कह दिया कुछ ऐसा
फोटोग्राफर्स के मुंह से उतरा मास्क देखकर भडके अक्षय कुमार(Akshay Kumar)

देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप घटने के बदले लगातार बढ़ते जा रहा है। वायरस से संक्रमित होने के मामलों में लगातार बड़ा उछाल आ रहा रहा है। सभी इस घातक वायरस से घबराए हुए हैं। फ़िलहाल वायरस की कोई दवा न होने के कारण सावधानी ही एक मात्र कोरोना से बचने का इलाज है।
Advertisement
ऐसे में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारें तक कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक नजर आ रहे हैं। हालही में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का इंटरनेट पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कैमरामैन पर मास्क सही से ना पहनने को लेकर नाराज नजर आएं।
दरअसल, वायरल वीडियो में फोटोग्राफर्स अक्षय कुमार की तस्वीरें ले रहे होते हैं। पर जब अक्षय कुमार एक फोटोग्राफर के मास्क को उनके मुंह की जगह गले में लटका देखते हैं, तो वह भड़क जाते हैं। अक्षय उस फोटोग्राफर को कहते हैं कि, ‘इस मास्क को नाक पे लगा। इंटरनेट पर अक्षय का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है।
Advertisement