Advertisement
अक्षय कुमार के लिए दादी चंद्रो ने किया ट्वीट, इंटरनेट पर वायरल हुआ पोस्ट
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को उनके बर्थडे पर दुनियाभर के फैंस से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, गिफ्ट्स और आशीर्वाद मिला| लेकिन इन सभी में से सबसे खास विश था शार्प शूटर दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) की तरफ से|

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को उनके बर्थडे पर दुनियाभर के फैंस से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, गिफ्ट्स और आशीर्वाद मिला| लेकिन इन सभी में से सबसे खास विश था शार्प शूटर दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) की तरफ से|
Advertisement
दादी के नाम से पुकारी जाने वाली चंद्रो तोमर और उनकी ननद प्रकाशी तोमर भारत की सबसे उम्रदराज़ शार्प शूटर्स हैं| इन दोनों महिलाओं ने समाज की कई धाराओं को तोड़ा है और उनकी ज़िन्दगी पर ‘सांड की आँख’ नाम की फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने आ रही हैं|
[यह भी पढ़ें:विद्या बालन ने अक्षय कुमार पर जमकर चलाए लात-घूंसे, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप]
चंद्रो तोमर ने अक्षय कुमार की वाइफ के ट्विंकल खन्ना के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ” हैपी बर्थडे बेटा अक्षय कुमार . तेरी साथ तो फोटो है ना, घरवाली के है एक ही बात है. जीते रहो मौज लो.”
अक्षय कुमार ने दादी चंद्रो के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “बिल्कुल दादी जी, शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद|”
बिलकुल दादी जी 🙂 शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ?? https://t.co/o3bfGGyvLX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 10, 2019
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित, निधि परमार द्वारा प्रोड्यूस की गयी फिल्म सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगी| ‘सांड की आँख’ (Saand Ki Aankh) शार्प शूटर्स पर बनी पहली फिल्म है जिसमें तापसी और भूमि दमदार किरदार में नज़र आएँगी। यह फिल्म25 अक्तूबर रिलीज़ हो रही है। आपको यह खबर कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन जगत की खास खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement