Advertisement
अक्षय का ये टीवी ऐड देख भड़के लोग, कहा- “मराठा संस्कृति का अपमान…”
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गुड न्यूज' की धमाकेदार कमाई के साथ अपने एक टीवी एड को लेकर विवादों में आ गए हैं। जिसके चलते अब लोग उन्हें ट्वीटर पर जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गुड न्यूज’ की धमाकेदार कमाई के साथ अपने एक टीवी एड को लेकर विवादों में आ गए हैं। जिसके चलते अब लोग उन्हें ट्वीटर पर जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। हालांकि बात केवल यहीं तक नहीं रूकी बल्कि इस एड के चलते अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत कर दी गई है। देखें ऐसा क्या है खिलाड़ी कुमार के इस एड में…
Advertisement
बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निरमा पाउडर के इस एड में एक मराठा योद्धा बने है जो जंग जीतने के बाद राज्य में आता है तो उसके खराब कपड़े देख उसकी रानी नाराज हो जाती हैं। जिसके बाद ये योद्धा और उसकी पूरी सेना खुद ही निरमा पाउडर से अपने कपड़े धोते हैं। इस एड को देखने के बाद लोग अक्षय और निरमा कंपनी को आड़े हाथ ले रहे हैं। उनका आरोप है कि अक्षय और कंपनी ने मराठा इतिहास का मजाक बनाने की कोशिश की है।
We are demanding Nirma to withdraw the offensive advertisement in which the great Maratha soldiers shown wrongly, they have made use of our brave Maratha Soldiers to sell their product and tender an unconditional apology immediately ! pic.twitter.com/pzu305bHJC pic.twitter.com/4Y7wKki53t
— Kshama gupta (@kshamagupta12) January 8, 2020
Marathas once ruled this country and protected this country against invaders !
Showing them in a comic way is an insult of Maratha Culture and Maratha Warriors !#BoycottNirma pic.twitter.com/rpAjbx9gb7
— Aravinda Baliga (@baliga_2012) January 8, 2020
Humble aaplel to Nirma manufacturer to withdraw this advt. With unconditional apology
OR ELSE
Maratha warriors of era 2020 will wash out their existence from market by economical boycott on Nirma product .Choice is yours ..!!!#BoycottNirma pic.twitter.com/6aXrm3Q3v9
— Abhijeet Kulkarni (@abhikul00) January 8, 2020
(यह भी पढ़ें : जामिया के वीडियो को लाइक कर बुरे फंसे अक्षय कुमार, बुरी तरह ट्रोल हुए तो देनी पड़ी सफ़ाई)
#BoycottNirma
How could you expect ua to buy your product by hurting our sentiments pic.twitter.com/M2NTCrV7Kf— Vaishali D Gujar (@VaishaliGujar) January 8, 2020
These people must know Marathas are revered in this country like Gods who had singlehanded took on invaders & had not backstabbed, they would have fled them from country. Wonder how can they subject such reverence to humor? Apply blasphemy laws for such violations. #BoycottNirma
— Nuclear Kaushal (@noorani_sun) January 8, 2020
वहीं इस पूरे मामले को ध्यान में रखते हुए मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अक्षय कुमार और निरमा पाउडर के खिलाफ लिखित शिकायत भी की गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी फिल्मों ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वी राज चौहान’ से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड और मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement