Advertisement
अक्षय कुमार फिर बने ‘पैडमैन’, लॉकडाउन के बीच फैंस से की यह खास अपील
लॉकडाउन(Lock down) के बीच अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने महिलाओं के स्वास्थ से जुड़े मुद्दे को लेकर आवाज उठाई

कोरोना वायरस(Corona Virus) लॉकडाउन(Lock down) से आम लोग परेशान हैं। संकट के इस दौर में बॉलीवुड सितारें भी लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार(Akshay Kumar) एक बार फिर मदद के लिए आगे आये हैं। सरकार को करोड़ों रुपयों की आर्थिक मदद करने के बाद अब अक्षय कुमार ने गरीब महिलाओं की मदद के लिए अपील की हैं।
Advertisement
कोरोना के इस संकट भरे दौर में हर कोई लोगों को बुनियादी चीजें मुहैया कराने में व्यस्त है। ऐसे में मासिक धर्म स्वच्छता जैसा महत्वपूर्ण मुद्दे नजरअंदाज हो जाते है। विशेष रूप से गरीब महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता बनाये रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से पैडमान अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया की मदद से इस मुद्दे को लेकर जागरूकता फैलाई हैं।
A great cause needs your support. Covid doesn’t stop periods, help provide sanitary pads to underprivileged women across Mumbai. Every donation counts : https://t.co/gty1PeX3CT https://t.co/CDgPkoGH82
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 21, 2020
Advertisement