Advertisement
अमिताभ और जया बच्चन ने करवाई कटरीना कैफ की शादी, तस्वीरें देख लोगों के होश उड़ गए
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने लाखो दीवानो का दिल तोड़ते हुए रचा ली शादी।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लाखो दीवाने हैं। पर उनके दीवानों के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई जिससे उनका दिल टूट सकता है। जी हां, दरअसल यह ख़बर है कटरीना कैफ की शादी की। जी हां कटरीना ने शादी कर ली है और सबसे ख़ास बात यहा है कि कटरीना का कन्यादान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने किया है। नहीं विश्वास हो रहा है तो चलिए हम आपको दिखाते हैं शादी की कुछ वायरल तस्वीरें और इसकी सच्चाई।
Advertisement
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीर में कटरीना कैफ शादी करती हुई दिखाई दे रही हैं। शादी के जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं उनके साथ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी हैं जो उनका हाथ पकड़कर उन्हें मंडप में ले जा रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरो में बिग बी जया बच्चन के साथ नाच रहे हैं।
अगर इन तस्वीरों को देख आपको वाकई में ये लग रहा है कि कटरीना शादी करने जा रही है, तो आपको बता दें कि ये तस्वीरें उनके एड शूट की है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें एक ज्वैलिरी ऐड की शूटिंग के दौरान की हैं। इसके अलावा महानायक ने भी अपने अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके और जया के साथ नागार्जुन, प्रभु और शिवराज कुमार नज़र आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने इसे अपने और जया के लिए ऐतिहासिक पल बताया है। नीचे देखें
T 3419 – – Historic moment for Jaya and me .. 3 superstar sons of 3 Iconic Legends of Indian Film Industry , work together with us .. what honour ..
Nagarjun – son Akkineni Nageshwara Rao, Telugu
Shivraj Kumar – son Dr Raaj Kumar, Kannada
Prabhu – son Shivaji Ganesan, Tamil pic.twitter.com/Plvtd372ZH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 24, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें बिग बी की अगली फिल्मे हैं गुलाबो सिताबो, चेहरे और ब्रह्मास्त्र। वहीं कटरीना जल्द ही अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में नज़र आने वाली हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें:ज़बरदस्त है अमिताभ बच्चन की झुंड का टीज़र, फिर दिखा सैराट के निर्देशक का जलवा]
Advertisement