Advertisement
दाऊद इब्राहिम और अनिल कपूर की फोटो शेयर कर ट्रोल करने वाले को सोनम ने दिया करारा जवाब
अनिल कपूर (Anil Kapoor) संग दाउद इब्राहिम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर लोग सोनम को टैग करते हुए अनिल कपूर को ट्रोल कर रहे हैं। तो वहीं अब सोनम ने भी दिया इन ट्रोलर को करारा जवाब।

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के स्टाइलिश अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है। पर सोनम अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह ट्रोलर्स की बोलती बंद करने में काफी माहिर हैं। हाल ही में सोनम के पिता दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। तो वहीं सोनम ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ते ट्रोलर्स को लताड़ लगाई।
Advertisement
दरअसल हाल ही में एक यूजर ने अनिल कपूर की तस्वीर पोस्ट की है जहां उनके साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) नज़र आ रहा है। यूजर ने सोनम कपूर को टैग करते हुए लिखा है “बुरे कर्म के साथ कर्मा का हीरो कभी -कभी ऐसा लगता है कि सोनम अपने पापा को शर्मिंदा करने के लिए ट्वीट करती है।”
Hero of Karma with bad karma.
P.S – At times I think Sonam scts or tweets only to embarass her father. pic.twitter.com/3GDtf9xTDW
— Jiten Gajaria (@jitengajaria) February 3, 2020
तो वहीं अशोक श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा है “जी आप बहुत प्रखरता से अपनी आवाज़ उठाती हैं। कृपया देश को बताएंगी कि आतंकी दाऊद के साथ आपके पिता की तस्वीर का संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से ?”
@AsYouNotWish जी आप बहुत प्रखरता से अपनी आवाज़ उठाती हैं। कृपया देश को बताएंगी कि आतंकी दाऊद के साथ आपके पिता की तस्वीर का संबंध उनके कर्म से है या उनके धर्म से ? https://t.co/87lgaNQk6N
— Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) February 3, 2020
वहीं इन ट्रोलर्स का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा है वह क्रकेट “वह राज कपूर और कृष्णा कपूर के साथ एक क्रिकेट मैच में गए थे। और इसे देखने के लिए एक बॉक्स में थें। मुझे लगता है कि आपको दूसरो पर उठने वाली उंंगलियो को रोकने की ज़रूरत है। मुझे उम्मीद है कि भगवान राम आपको बुराई करने और हिंसा फैलाने के लिए माफ कर सकते हैं।”
Cricket se hain. Indian cricket se.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 3, 2020
He went to a cricket match with raj kapoor and krishna Kapoor. And was in a box to see it. I think you need to stop pointing fingers and there are three that point back at you . I hope lord Ram can forgive you for being evil and spreading violence.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 3, 2020
He went to a Indian cricket match with krishna Kapoor ( who is also there) and was Phtographed with no knowledge of who was there. I hope god forgives you for hurting inccocents and creating hate.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 3, 2020
इसके साथ ही सोनम ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है “वे कृष्ण कपूर (जो वहां हैं) के साथ एक भारतीय क्रिकेट मैच में गए थे और उन्हें यह पता नहीं था कि कौन है वहां। मुझे आशा है कि भगवान आप लोगों को हर्ट करने और नफरत पैदा करने के लिए माफ कर देंगे।”
[यह भी पढ़ें: सोनम कपूर के साथ लंदन के उबर ड्राईवर ने कार मे की थी ऐसी हरकत, बताने पर हो गईं ट्रोल]
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार सोनम द जोया फैक्टर में नज़र आईं थीं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement