Advertisement
कुछ यूं पति संग वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करती दिखीं अनिता हंसनंदानी, देखें रोमांटिक वीडियो
ल ही में अनिता हंसनंदानी (Anita Hassanandani) ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यहां वहपति रोहित रेड्डी (RohitReddy) के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस अनिता हंसनंदानी (Anita Hassanandani) इन दिनों अपने डांस शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) को लेकर चर्चा में हैं। शो में उनके पति रोहित रेड्डी (RohitReddy) संग उनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में अनिता ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यहां वह रोहित के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रही हैं।
Advertisement
इस वीडियो में अनिता और रोहित का रोमांटिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं इसे शेयर करने के साथ अनिता ने रोमांटिक कैप्शन डाला है। अनिता ने लिखा है “हसबैंड गोल्स पार्टनर गोल्स लवर गोल्स बॉयफ्रेंड गोल्स फ्रेंडशिप गोल्स और न्यूली “डांसर गोल्स” मेरे बलिए हमेशा के लिए और आने वाले 7 जनम के लिए। 6 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं …. पहली बार हम इस दिन बॉम्बे में हैं और यात्रा नहीं कर रहे हैं ….” नीचे देखें वीडियो
वहीं रोहित ने भी एक बेहद प्यारी तस्वीर अपने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की है। यहां कपल एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा। इसे शेयर करने के साथ ही रोहित ने कैप्शन में लिखा है “मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 6 साल के लिए! हैप्पी एनिवर्सरी बेबी लव!”
वहीं कपल के शो नच बलिए की बात करें तो दोनो के डांस परफॉर्मेंस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कपल भी अपने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देने के लिए जमकर पसीने बहा रहे हैं।
बता दें कि अनिता और रोहित 10 साल से एक दूसरे को जानते हैं। दोनो ने 2013 में एक दूसरे संग सात फेरे लिए। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढें: नच बलिए 9 के सेट एक बार फिर अनिता हंसनंदानी ने पति रोहित रेड्डी से रचाई शादी, देखें तस्वीर]
Advertisement