Advertisement
अनुष्का की हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर फिर मचाई सनसनी, आप भी तस्वीरें देखते रह जाएंगे
हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)की हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। अनुष्का की इस हमशक्ल का नाम है जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) जो अमेरिकी सिंगर है। इसके पहले भी जूलिया कई बार अपनी तस्वीरो को लेकर सुर्खियो में रही।

बॉलीवुड सितारो के हमशक्ल भी सोशल मीडिया कभी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)की हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। अनुष्का की इस हमशक्ल का नाम है जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) जो अमेरिकी सिंगर है। इसके पहले भी जूलिया कई बार अपनी तस्वीरो को लेकर सुर्खियो में रही।
Advertisement
हाल ही में जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है। यहां वह बालो का स्टाइलिश तरीके से बना बनाया है। इस तस्वीर के साथ जूलिया ने कैप्शन में लिखा है “मैं ज्यादातर बाल नहीं बनाती हूं। लेकिन मैं सभी प्रकार के मजेदार संगीत पर काम कर रही हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।”
बता दें कि पिछले साल जूलिया ने अपनी और अनुष्का की तस्वीर मर्ज करते हुए उन्हें टैग किया था और लिखा “हाय, अनुष्का शर्मा जाहिर है कि हम जुड़वां हैं।” तो वहीं अनुष्का ने भी जूलिया को इसपर रिट्वीट करते हुए लिखा ” “ओएमजी एस! मैं आपके और हमारे सभी बचे हुए 5 डॉपलगैंगर्स की तलाश कर रही हूं।”
OMG YES!! ? I've been looking for you and the remaining 5 of our dopplegangers all my life ? https://t.co/SaYbclXyXt
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 5, 2019
आपको बता दें कि केवल अनु्ष्का ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ (Katrina kaif), ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और अक्षय कुमार समेत कई सितारो के हमशक्ल देखने को मिले। वहीं बात अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की कि जाए तो वह पिछली बार फिल्म ज़ीरो में नज़र आईं थीं। इस फिल्म में वह शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ लीड रोल में थीं। मनोरंजन जगत की लेटेस्ट अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: अर्जुन ने अनुष्का के मोजों को निशाना बनाते हुए कर दिया ट्रोल, पर मिला मुंहतोड़ जवाब]
Advertisement