Advertisement
बेटी के बाद ए आर रहमान ने दिया जब तस्लीमा को करारा जवाब, तो शेखर कपूर ने यूं की जमकर तरीफ
मशहूर संगीतकार ए आर रहमान(AR Rahman) की बेटी ख़तीजा (Khatija Rahman) का बुर्का विवाद एक बार फिर शुरू हो गया है। हाल ही मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने भी खतीजा के बुर्के पर तंज कसा था। तो वहीं ए आर रहमान ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब तो शेखर कपूर ने की जमकर तारीफ।

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान(AR Rahman) की बेटी ख़तीजा (Khatija Rahman) का बुर्का विवाद एक बार फिर शुरू हो गया है। हाल ही मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने भी खतीजा के बुर्के पर तंज कसा था। तस्लीमा ने कहा था मैं ए आर रहमान के संगीत को बहुत पसंद करती हूं। लेकिन जब भी मैं उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं, मुझे घुटन महसूस होती है। यह जानना वास्तव में निराशाजनक है कि एक सांस्कृतिक परिवार की शिक्षित महिलाएं का भी आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है।”
Advertisement
हालांकि इस बयान के बाद खतीजा ने एक लंबा सा पोस्ट लिखकर तस्लीमा को करारा जवाब दिया था। इसके बाद ए आर रहमान ने भी बेटी का बचाव करते हुए बुर्के पर सवाल उठाने वाले को लेकर दिया था करारा जवाब। तो वहीं अब निर्देशक शेखर कपूर ने इसके लिए ए आर रहमान की जमकर तारीफ की। शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) ने रहमान के बयान को टैग करते हुए लिखा “यह बहुत सुंदर है। यह पढने वाली बात है। एक पिता के रूप में एर आर रहमान अपने बच्चों को अपना भाग्य खुद ढूंढने की स्वतंत्रता की बात करते हैं।”
This is so beautiful. A must read. @arrahman as a father talks about giving your children their freedom to find their own destiny. https://t.co/uNhbccwKcj
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 22, 2020
दरअस हाल ही में क्विंट को दिए गए इंटरव्यू में जब बेटी के बुर्के को लेकर ए आर रहमान से जब तस्लीमा नसरीन के बयान पर सवाल किया गया। तब रहमान ने बताया कि उनकी बेटी अपनी स्वतंत्र इच्छा से बुर्का पहनती है। संगीतकार ने आगे कहा “मुझे लगता है कि यह उनकी अपनी स्वतंत्र इच्छा है। खतीजा जब अपनी मेड की मां या फिर उनके किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जाती हैं। वह इस तरह के सामाजिक काम इतनी सादगी के से करती है यह देख मैं बहुत हैरान हो जाता हूं।”
नीचे देखें खतीजा का वह स्टेटमेंट जहां उन्होंने तस्लीमा को ताजी हवा में सास लेने के साथ एक बड़ी सलाह दी थी।
मनोरंजन जगत की लेटेस्ट अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: ए आर रहमान की बेटी ख़तीजा ने तस्लीमा नसरीन को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- “थोड़ी हवा खा लो…”]
Advertisement