Advertisement
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्का से भिड़े अशोक पंडित, एक्ट्रेस ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया(Social Media) पर लोगों को स्वरा भास्कर(Swara Bhasker) और अशोक पंडित (Ashoke Pandit) के बीच मजेदार आंटी -अंकल वाली ट्विटर वॉर देखने मिली

आजकल सोशल मीडिया(Social Media) संवाद का माध्यम कम और जंग का मैदान ज्यादा नजर आने लगा है। आये दिन सोशल मीडिया पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सितारें तक किसी ना किसी मुद्दें को लेकर आपस में लड़ते रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर(Swara Bhasker) और प्रोडूसर अशोक पंडित(Ashoke Pandit) प्रवासी मजदूरों को लेकर आपसे में भिड़ गए। लोगों को दोनों के बीच मजेदार आंटी -अंकल वाली ट्विटर वॉर देखने मिली।
Advertisement
अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे! https://t.co/twAbF2ZowT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 21, 2020
आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से माँग रही हैं !
इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ?
चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए ! https://t.co/6mEbugDUOQ— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूँ करते रहते हैं? बहुत creepy है & ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं! #CommonSense 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/1Vl1q28b7G
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 22, 2020
Advertisement