Advertisement
अफेयर की ख़बरों के बीच कुछ यूं वैकेशन के मजे ले रहे हैं आथिया और राहुल, देखें अनदेखीं तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों क्रिकेटर के एल राहुल (K.L. Rahul) के साथ अफेयर की ख़बरों को लेकर सुर्खियों में है। वहीं हाल ही में दोनो की वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों क्रिकेटर के एल राहुल (K.L. Rahul) के साथ अफेयर की ख़बरों को लेकर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि कपल एक साथ न्यू इयर का वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं। वैकेशन के लिए आथिया और राहुल ने थाईलैंड जैसी खूबसूरत जगह का चुनाव किया है। वहीं दोनो के वैकशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Advertisement
वैकेशन की तस्वीरो में आथिया और राहुल एक दूसरे के साथ फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। यहां उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं। यहां सभी बीच पर सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं कुछ तस्वीरो में वह पार्टी एंजॉय करते दिख रहे हैं। नीचे देखें दोनो की तस्वीरें।
वहीं वैकेशन की कुछ तस्वीरें आथिया और राहुल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बता दें कि हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान आथिया के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी ने (Sunil Shetty) ने अपने बच्चों की रिलेशनशिप पर खुलकर कहा। सुनिल शेट्टी ने कहा, “समय बदल गया है। मुझे बच्चों की पसंद पता है। मुझे अहान की गर्लफ्रेंड पसंद है और मुझे उससे भी प्यार है जिसे अथिया देख रही हैं। मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है और ना ही माना (उनकी पत्नी) को भी कोई समस्या है। वह दोनों से बेहद खुश हैं।”
[यह भी पढ़ें: केएल राहुल संग लिंकअप की ख़बरों पर पापा सुनिल शेट्टी ने दी अथिया को ये सलाह, खुद एक्ट्रेस का खुलासा]
वहीं आथिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो आथिया पिछली बार ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नज़र आए। फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी लीड रोल में हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement