Advertisement
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ का ‘ना गोरिये’ गाना सुनते ही थिरकने लगेंगे आपके पैर, देखें वीडियो
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाला (Bala)' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के पहले गाने 'डोन्ट बी शाय' के बाद अब दूसरा 'ना गोरिये' रिलीज़ कर दिया गया है। इस नए गाने को सुनते ही आप भी थिरकने लगेंगे।

Advertisement
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बाला (Bala)’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के पहले गाने ‘डोन्ट बी शाय’ के बाद अब दूसरा ‘ना गोरिये’ रिलीज़ कर दिया गया है। इस नए गाने को सुनते ही आप भी थिरकने लगेंगे। इस गाने में सोनम बजवा की स्पेशल अपीयरेंस दिखाई दे रही है। इस गाने को संगीत बी प्राक द्वारा दिया गया है और गीत के बोल जानी द्वारा लिखे गए हैं। हार्डी संधू और स्वास्ती बहल ने इसे अपनी आवाज दी है।
[यह भी पढ़ें: सूरज पंचोली की ‘सैटेलाइट शंकर’ का गाना ‘आरी-आरी’ सुनते ही झूमने लगेंगे, देखें वीडियो]
फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान के ऑपोजिट भूमि पेडनेकर और यामी गौतम हैं। निर्णायक भूमिका में सीमा पाहवा और सौरभ शुक्ला। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। वहीं दिनेश विजन द्वारा निर्मित यह फिल्म 7 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी। आपको यह गाना कैसा लगा हमें ज़रूर बताइए। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement