Advertisement
आयुष्मान के 35 वें जन्मदिन पर पत्नी ताहिरा ने कुछ यूं रोमांटिक अंदाज में दी बधाई, देखें तस्वीरें
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर पत्नी ताहिर कश्यप (Tahira Kashyap) ने उन्हें रोमांटिक तस्वीर शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) को लेकर चर्चा में है। वहीं आज यानी 14 सितंबर को अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं। उनके इस ख़ास दिन और ख़ास बनाने के लिए उनकी पत्नी ताहिर कश्यप (Tahira Kashyap) ने भी एक ख़ास तौहफा दिया है।
Advertisement
आयुष्मान के लिए ताहिरा का यह ख़ास तोहफा उनके (ताहिरा कश्यप) के सोशल अकाउंट पर देख सकते हैं। दरअसल ताहिरा ने आयुष्मान संग कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इनमें से एक तस्वीर में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है, जहां ताहिरा आयुष्मान को किस करती नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ ताहिरा ने कैप्शन में लिखा है “प्यारे आयुष्मान खुराना जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको बदलते और आगे की तरफ बढ़ते देखना बेहद अद्भुत है। तुम्हारे साथ ज़िंदगी खूबसूरत है। इस दिन को इतना यादगार बनाने के लिए उन सभी प्यारे लोगों का शुक्रिया”
बहीं आयुष्मान के ड्रीम गर्ल की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन की बॉक्स ऑफिस पर 10.5 करोड़ की अच्छी कमाई की। फिल्म की यह शानदार ओपनिंग आयुष्मान केजन्मदिन पर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूच लीड रोल में हैं। इन दोनो के अलावामनजोत सिंह, अन्नु कपूर , राजेश शर्मा, विजय राज भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज शांदिल्या ने किया है। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें:आयुष्मान और ‘ड्रीम गर्ल’ की टीम ने म्यूज़िकल नाईट मे जीता सबका दिल, देखें वीडियो]
Advertisement