Advertisement
भांगड़ा पा ले का टाइटल ट्रैक टीज़र हुआ रिलीज़, पूरा गाना बुधवार को आएगा
फ़िल्म 'भांगड़ा पा ले' (Bhagra Paa le ) सभी सही कारणों के साथ खबरों में छाई हुई है। भांगड़ा पर बनी इस फिल्म ने पहले से ही अपने दमदार ट्रेलर के साथ दर्शकों को उत्साहित कर दिया है और अब बुधवार को रिलीज होने वाले फ़िल्म के टाइटल ट्रैक ने अभी से दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया है।

फ़िल्म ‘भांगड़ा पा ले’ (Bhagra Paa le ) सभी सही कारणों के साथ खबरों में छाई हुई है। भांगड़ा पर बनी इस फिल्म ने पहले से ही अपने दमदार ट्रेलर के साथ दर्शकों को उत्साहित कर दिया है और अब बुधवार को रिलीज होने वाले फ़िल्म के टाइटल ट्रैक ने अभी से दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया है।
Advertisement
निर्माताओं ने गाने का टीज़र जारी कर दिया है और उस चंद सेकंड्स के टीज़र देखकर आपके पैर थिरकने लगेंगे । रंगबिरंगे बैकग्राउंड के साथ मॉडर्न टच बेहद रोमांचक नज़र आ रहा है जिसे देखने के बाद अब पूरे गाने का इंतज़ार है! भांगड़ा के देसी तड़के से भरपूर ट्रेलर के साथ दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अब हाई बीट टाइटल ट्रैक की झलक ने फिल्म प्रति अधिक उत्साहित कर दिया हैं। देखें टीज़र।
Bhangra your way to the dance floor with Jaggi & Simi! ??#BhangraPaaLe song out on Wednesday!@sunnykaushal89 @RuksharDhillon @SnehaTaurani @RonnieScrewvala @jam8studio @tipsofficial #MandyGill @ipritamofficial @ShiruleShubham #MudassarKhan pic.twitter.com/QsD3KT51mr
— RSVP Movies (@RSVPMovies) October 7, 2019
अतीत और वर्तमान समय में आये बदलाव और रोमांस से भरपूर फ़िल्म भांगड़ा पा ले में पंजाब से भांगड़ा के पारंपरिक फॉर्म और दुनिया भर के पश्चिमी डांस फॉर्म के बीच तालमेल देखने मिलेगा।
[यह भी पढ़ें:फिल्म ‘प से प्यार फ से फरार ’ का दूसरा गाना ‘परिंदे’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो]
आरएसवीपी द्वारा निर्मित “भांगड़ा पा ले” स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म 1 नवंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
Advertisement