Advertisement
बिग बॉस 13: फिर रोमांटिक हुए असीम और हिमांशी, वीडियो देख लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
छोटे पर्दे के चर्चित शो बिग बॉस 13 (big boss 13) की इन दिनों कुछ ज़्यादा ही चर्चा हो रही है। जैसे जैसे फ़िनाले करीब आता जा रहा है, शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है।

छोटे पर्दे के चर्चित शो बिग बॉस 13 (big boss 13) की इन दिनों कुछ ज़्यादा ही चर्चा हो रही है। जैसे जैसे फ़िनाले करीब आता जा रहा है, शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। फ़िनाले को लेकर अभी से कई तरह की बातें हो रही हैं। इसी बीच असीम (asim) और हिमांशी (himanshi) का एक और रोमांटिक वीडियो सामने आया है। जिसमे असीम हिमांशी रोमांस करते दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देख लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।
Advertisement
दरअसल, बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो असीम और हिमांशी रोमांटिक डांस करते नज़र आए। डांस के बाद असीम ने हिमांशी को घुटनों पर बैठ प्रपोज किया. देखें वीडियो।
Jaha shuru hui #AsiManshi ki prem kahani waha dekhiye unki yeh pyaar bhari performance aaj on #BB13GrandFinale at 9 PM.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/OnCbQmNsGa
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
इस वीडियो को देख लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। असीम और हिमांशी के फैंस भले ही इसे पसंद कर रहे हैं। लेकिन ज़्यादातर लोग दोनों के प्यार को फ़ेक बता रहे हैं। देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं।
बता दें, बिग बॉस 13 के फ़िनाले मे अब सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आसिम रियाज और रश्मि देसाई के बीच जंग होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि असीम और सिद्धार्थ मे से कोई एक विजेता होगा। हालांकि ये तो बिग बॉस ही जानते हैं असली विजेता कौन हैं। क्योंकि रश्मि और शहनाज ने भी काफी अच्छा खेला है।
[यह भी पढ़ें:बिग बॉस 13: पारस-शहनाज बन गए हैं दूल्हा-दुल्हन, इस खास दिन होगी शादी]
आपको इस बारे मे क्या लगता है आप हमे ज़रूर बताइये। साथ असीम और हिमांशी के इस वीडियो पर भी आप अपनी राय ज़रूर दीजिये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement