Advertisement
बिग बॉस 13: रश्मी और सिद्धार्थ शुक्ला के रिलेशनशिप पर इस एक्स कंटेस्टंट एक्टर का बड़ा खुलासा
'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) ' के घर में कंटेस्टंट रश्मी देसाई (Rashmi Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla) के बीच विवादों से हर कोई वाकिफ हैं। तो वहीं दोनों के रिलेशनशिप पर इस कंटेस्टंट एक्टर ने किया खुलासा।

शो ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) ‘ के घर में कंटेस्टंट रश्मी देसाई (Rashmi Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla) के बीच विवादों का सिलसिला शुरू से ही चलता आ रहा है। दोनो के बीच होनेवाले झगड़ो से हर कोई वाकिफ है। इसके पहले दोनो ‘दिल से दिल’ सिरीयल में नज़र आ चुके हैं। इस सीरियल के दौरान दोनो के बीच झगड़े की ख़बरें आती रहती थीं। यहां तक कि शो में आने के बाद दोनो एक को बिग बॉस ने एक ही बेड शेयर करने के लिए दिया था। तब रश्मी ने इंकार कर दिया था। वहीं दोनो के रिलेशनशिप को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने ऐसा कुछ कह दिया जिसे जान हैरान रह जाएंगे।
Advertisement
दरअसल हाल ही में कमाल आर खान ने एक ट्वीट के ज़रिए रश्मी देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्तों को लेकर किया खुलासा। कमाल ने लिखा है “वे लोग गलत हैं, जो #RashmiDesai या #SidharthShukla की आलोचना कर रहे हैं! एक बार जब वे दोनों एक रिश्ते में थे, और अब वे # BiggBoss13 घर में लड़ रहे हैं। इसलिए दोनों सही हैं। क्योंकि प्रेम और युद्ध में सब कुछ उचित है।” नीचे देखें केआरके का ट्वीट
Those both people are wrong, who are criticising #RashmiDesai or #SidharthShukla! Once they both were in a relationship, and now they are fighting it out in #BiggBoss13 house. So both are right. Because everything is fair in love and war.
— KRK (@kamaalrkhan) October 19, 2019
बता दें कि हाल ही में शो में शहनाज गिल, रश्मी से पूछती हैं कि उनके और सिद्धार्थ के बीच रिलेशन शिप था। तब रश्मी ने इससे साफ इंकार कर दिया। वहीं केआरके की बात करें तो ‘देशद्रोही’ फिल्म नज़र आ चुके हैं भी बिग बॉस में नज़र आ चुके हैं।
[यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला की बेड पार्टनर बनने से रश्मी देसाई ने किया इंकार, जानिए वजह]
Advertisement