Advertisement
बिग बॉस 13: अरहान के खिलाफ़ कथित जीएफ ने लगाया 5 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस मे मामला दर्ज
बिग बॉस 13 (Bigg Boss) में इन दिनो वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अरहान खान (Arhaan Khan) गर्लफ्रेंड रश्मी देसाई (Rashmi Desai) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में अरहान पर उनकी र एक्स गर्लफ्रेंड अमृता दनाओ ने लगया धोखा धड़ी का आरोप। वीडियो शेयर कर बताई बात।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss) में इन दिनो वाइल्ड कार्ड के एंट्री में शेफाली बग्गा(Shefali Baga) , मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) के साथ अरहान खान (Arhaan Khan) की दुबारा एंट्री हुई है। वहीं शो में इस बार अरहान खान और रश्मी देसाई (Rashmi Desai) का प्यार खूब फल फूल रहा है। शो में आते ही अरहान ने रश्मी को किया प्रपोज़। तो वहीं रश्मी ने भी उनके प्रपोज़ल को स्वीकार कर लिया है। पर इसी बीच अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम सामने आने लगा है, जिसने अरहान पर धोखा धड़ी का बड़ा आरोप लगाया है। अरहान की इस गर्लफ्रेंड का नाम है अमृता दनाओ।
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमृता दनाओ ने अरहान पर फ्रॉड का केस करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार अमृता ने कहा है कि अरहान ने उनके पैसे नहीं लौटाएं। वह एक लड़की के साथ मलाड में रहते थें और उसके पैसे लेकर चले गए। जो 6 हजार रेंट था वह भी नही दिया। अमृता कहती हैं कि मुझे अपना फ्लैट दिखाने ले गए थे। जिन्हे लगता है कि वह बहुत ज्यादा अमीर है तो सबसे पहले उनका इतिहास खंगाले। असलियत सबके सामने आ जाएगी। अमृता ने यह भी कहा कि अरहान अभी-अभी अमीर हुए हैं और वह रश्मी के पैसे का इस्तेमाल कर रहे होंगे। अमृता ने पुलिस में शिकायत के लिए स्टैम्प लगे हुए पेपर भी वीडियो में दिखाए।
रिपोर्ट के अनुसार अमृता की शिकायत है कि अरहान बढ़ो बहू नाम का एक शो कर रहा था और मैंने उसे मेरे पैसे वापस करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनका चेक तीन महीने बाद आएगा और अभी उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है। वह ऐसा करता रहा और बिग बॉस के घर में जाने से पहले उसने फिर से 2.5 लाख रुपये मांगे। तो, कुल मिलाकर, उसे मुझे 5 लाख रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि मैं बिग बॉस से आऊंगा तो दे दूंगा। अमृता ने कहा कि उन्होंने मीडिया के सामने पूरी तरह से झूठ कहा कि वह अब मुझे जानते भी नहीं हैं।
अमृता ने यह भी कहा कि जितना वह अरहान को जानती हैं उतना कोई नहीं जानता। वह खुद बताएंगे की वह अबतक मेरे टच में क्यों हैं। हालांकि अमृता की इन बातो में कितनी सच्चाई ये तो अरहान ही बता पाएंगे। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13: बॉयफ्रेंड अरहान खान संग शादी को लेकर रश्मी देसाई ने कह दिया ऐसा कुछ]
Advertisement