Advertisement
वरुण धवन से पिट चुके हैं बिग बॉस 13 के असीम रियाज़, लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में धमाका करने के साथ ही असीम रियाज (Asim Riaz) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आ रहे हैं।

टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेमस कंटेस्टेंट असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों घर में तहलका मचाए हुए हैं। बिग बॉस के में जहां वह जहां घर के मजबूत कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा की कड़ी चुनौती दे रहे हैं। वहीं हिमांशी खुराना के साथ रोमांटिक भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच असीम रियाज (Asim Riaz) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आ रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला..
Advertisement
Spotted #AsimRiaz in Varun Dhawan’s movie Main tera Hero.#BB13 #BiggBoss13@TheKhbri @AsimRiazFans pic.twitter.com/JSaLcUzzaa
— SaveHong Kong (@ShifaVashisht) November 18, 2019
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में अपनी अलग पहचान बना चुके असीम रियाज (Asim Riaz) वैसे तो एक मॉडल के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन उनके बारे बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो में’ नजर आ चुके हैं। बता दें कि इस फिल्म में असीम एक गुंडे के किरदार में नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि असीम वरुण धवन से पिटते हुए नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो..
Asim Riaz getting Beaten up by Varun Dhawan in Main Tera Herohttps://t.co/UKxIePKLSv#evictasimriaz #WeLoveSidNaaz #WeSupportSidharthShukla #SiddharthShukla #BiggBoss_Tak #BiggBoss13 #WeAreWithSidShukla #BB13 #TrpKingSidharth
— Utkarsh (@Utkarsh39347888) November 27, 2019
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: बढ़ गईं असीम और हिमांशी की नज़दीकियां, देखें कैसे एक दूसरे को किस किया)
बता दें, रियल लाइफ में असीम रियाज अपनी बॉडी बिल्डिंग को लेकर चर्चित हैं। फिटनेस फ्रीक असीम जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। उन्होंने जम्मू से ही अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की है। असीम तमाम तरह के टीवी एड्स में भी नजर आ चुके हैं। असीम रियाज (Asim Riaz) की लव लाइफ की करें तो वह फिलहाल सिंगल हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में जरूर उनकी हिमांशी खुराना संग खिचड़ी पक रही है। बिग बॉस और मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement