Advertisement
बिग बॉस 13: दलजीत कौर के घर से बाहर होते ही भड़के फैंस, शो लेकर कही ऐसी बातें
सलमान खान का कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इस हफ्ते जमकर सुर्खियां बटोर रह रहा है। दरअसल, इसकी वजह कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन है।

सलमान खान का कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इस हफ्ते जमकर सुर्खियां बटोर रह रहा है। दरअसल, इसकी वजह कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन है। बता दें, इस हफ्ते दलजीत कौर, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और शहनाज गिल में से दो कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर से बेघर होना तय था। जिसके चलते बीते रोज शनिवार को घर से बेघर होने के लिए फर्स्ट एलिमिनेशन में एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) बिग बॉस से बाहर हो गई हैं। लेकिन लोगों को दलजीत का घर से बेघर होना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। जिसके चलते लोग बिग बॉस के घर से दलजीत को निकालने का जमकर विरोध कर रहे हैं।
Advertisement
दिलचस्प बात ये है कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के अंदर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी पर्सनैलिटी को सबके सामने खुलकर रखा। जिसको लोगों को ने बेहद पसंद किया था और अब इसी वजह के चलते एक्ट्रेस के शो से बाहर जाने किए जाने पर फैंस काफी निराश हैं औऱ सोशल मीडिया पर इसको लेकर विरोध और नाराजगी दोनों जता रहे हैं। देखें लोगों के कमेंट्स..
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13 में सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया ने लगाया कॉमेडी का तड़का, सलमान कुछ यूं हुए लोटपोट)
Can't believe #DalljietKaur is evicted ? She was very genuine and had all the qualities of a winner but unfortunately bb lost a potential winner. #bb13 #BiggBoss13
— Rakshu (@Rakshu0808) October 12, 2019
Very disappointed #DalljietKaur went out so soon. I thought for sure she would've been in the show longer. ? @BiggBoss @ColorsTV #BiggBoss13
— Teejay Sidhu (@bombaysunshine) October 12, 2019
And with this @BiggBoss is finished for us!
No @kaur_dalljiet, No Bigg Boss! So sad & heartbroken?
Now wish to see #DalljietKaur in some show super soon so that We can again see this Beautiful soul again.??
BB doesn't deserve you, Dalljiet. You were too good for this show? pic.twitter.com/gAdEIsgtea
— Team Dalljiet Kaur (@DalljietKaurFam) October 12, 2019
दलजीत के एक फैन्स ने लिखा- ‘दलजीत कौर का निकलना पहले से तय था। बिग बॉस की बहुत ही गंदी प्लानिंग और राजनीति। मुझे हैरानी तो हुई ही, साथ ही मेकर्स ने दुख पहुंचाया।एक ने लिखा- दलजीत कौर मैं आपको मिस करूंगी। आप घर में सबसे सुलझी हुई और प्यारी इंसान थीं। आपने अपनी गरिमा को बनाए रखा। इस तरह एविक्शन की उम्मीद नहीं थी। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा आज यानी रविवार बिग बॉस के घर से किसको अलविदा कहना पड़ सकता है। ‘बिग बॉस 13’ से जुड़ी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Advertisement