Advertisement
बिग बॉस 13: अब हॉलीवुड की इस नामी फिल्म की टीम ने किया असीम का सपोर्ट, दंग हो जाएंगे सिद्धार्थ
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फिनाले में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में फैंस के साथ कंटेस्टेंट्स की धड़कने भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि घर में बिग बॉस के घर के ताज को लेकर असीम रियाज (Asim Riaz)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फिनाले में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में फैंस के साथ कंटेस्टेंट्स की धड़कने भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि घर में बिग बॉस के घर के ताज को लेकर असीम रियाज (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। गौरतलब है कि असीम को जिताने के लिए डब्लूडब्लूई मशहूर रेसलर जॉन सीना (John Cena) खुलकर सामने आए थे। वहीं अब असीम के सपोर्ट में हॉलीवुड की एक और धमाकेदार टीम खुलकर सामने आ गई है। जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया है। देखें इधर..
Advertisement
बता दें, इस बार कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ की टीम ने भी असीम रियाज का सपोर्ट किया है। फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ ने ऑफीशियल टि्वटर हैंडल से असीम को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा है, ‘असीम रियाज आपका फास्ट फैमिली में स्वागत है। हमारी फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।’ हॉलीवुड फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए असीम के नाम का प्रयोग कर रही है, जिसे देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
Wow.. Wish if you could have tagged Original @imrealasim id Nevertheless It's huge Compliment for Him.. Recognised by such Brand.. It's a big achievement. #BiggBoss13 #AsimForTheWin
— Vishal Aditya Singh (@VishalAdityaS) February 11, 2020
(यह भी पढ़ें : कार्तिक ने खुलेआम सारा की कमर पर हाथ रखा, वीडियो मे देखें फिर सारा ने क्या किया)
इतना ही नहीं कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह भी इस पोस्ट को देखकर हैरान हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “इन सब बातों पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि दुनिया का इतना बड़ा ब्रांड असीम रियाज को पहचानता है। यह उसके लिए सम्मान की बात है।” हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा बिग बॉस के इस सीजन का ताज किसके सर सजता है। बिग बॉस से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement