Advertisement
बिग बॉस 13: घर से बेघर होते ही मधुरिमा ने खोली विशाल की पोल, कहा- “मुझे भी कई बार मार चुके हैं”
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में लाख हिदायतों के बावजूद भी मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने जमकर गुस्सा दिखाया था। इतना ही नहीं उन्होंने सरेआम शो में कंटेस्टेंट और एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) पर हाथ उठाया था।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में लाख हिदायतों के बावजूद भी मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने जमकर गुस्सा दिखाया था। इतना ही नहीं उन्होंने सरेआम शो में कंटेस्टेंट और एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) पर हाथ उठाया था। जिसके चलते बिग बॉस के घर में हिंसा करने की वजह से मधुरिमा को शो से बाहर कर दिया गया है। हालांकि घर से बेघर होने के बाद मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। देखें इधर…
Advertisement
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) बताते हुए कहा, ‘उसने मुझे एक हद से ज्यादा उकसाया था, गुस्से में मैं अपना आपा खो बैठी थी और तब मैंने उसे मारा। उसने अपनी सारी हंदें पार कर दी थीं। लगातार अपमान होने के वजह से मैं इतनी गुस्सा थी। मैं अपने हाथों से भी मार सकती थी। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।’
Gusse mein aa kar #MadhurimaTuli kar rahi hai @vishalsingh713 par frying pan se vaar! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/k7MHgI6kwj
— COLORS (@ColorsTV) January 15, 2020
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: टास्क के दौरान असीम पर जमकर भड़के सिद्धार्थ, दोनों में फिर हुई धक्का-मुक्की)
इसके साथ ही मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ने यह भी बताते हुए कहा, ‘मैंने ही केवल उसे नहीं मारा है, बल्कि इससे पहले उसने भी मुझे कई बार मारा है लेकिन हर बार मैं इग्नोर कर देती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करती थी और अपनी खुशियों को यूं तबाह नहीं होने देना चाहती थी। मैंने उसे हमेशा माफ किया। लेकिन अब सब बर्दास्त से बाहर हो गया था।’ बिग बॉस 13 से जुड़ी की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement