Advertisement
बिग बॉस 13: माहिरा ने सिद्धार्थ को दिखाया जूता, तो लोगों ने कह दिया “बेशर्म को…”
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 ) इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। हाल ही में इसी अनबन के बीच माहिरा ने सिद्धार्थ को दिखाया जूता। तो लोगों ने कर दिया ट्रोल।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 ) इन दिनों घर कम अखाड़ा ज्यादा नज़र आ रहा है। कंटेस्टंट एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए जबरदस्त जुबानी जंग करते नज़र आ रहे हैं। पर फिलहाल इस अख़ाड़े में एक दूसरे को सबसे ज्यादा अगर कोई किसी को पटखनी दे रहा है तो वह है सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)। घर में इन दोनो के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। यहां दोनो एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Advertisement
हाल ही में दोनो के बीच हुई झड़प के बीच माहिरा ने कुछ ऐसा कर दिया जहां लोगो ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल वह सिद्धार्थ को जूता दिखाती हुई नज़र आ रही हैं। यहां वह सोफे पर बैठी होती हैं और सिद्धार्थ की तरफ अपना जूता दिखाती हैं। तब शहनाज कहती हैं कि माहिरा, सिद्धार्थ को जूता दिखा रही है। वहीं इसपर माहिरा कहती हैं, नहीं मैं अपने पैरों को आराम दे रही हूं।
माहिरा के इस बर्ताव के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट। एक यूजर ने तो माहिरा को बेशर्म बता दिया।
See #Mahirasharma such a shameless girl.. @BeingSalmanKhan she has no manners. and when guy comment she always play womencard. See her expressions. She always try to destroy #SiddhartShukla image. #WeSupportSidShukla #WESTANDBYYOUSIDSHUKLA evict mahira? #BigBoss13 https://t.co/yThTNrohFa
— Komal (@komal1545) November 6, 2019
Mahira is the worst contestant she knows she doesn’t get along with Sidhart thats why shes doing all this dramaaa #Undeserving #Dramabaaz Most Annoying contestant if bb wants to kick someone out she should be the first on the list #BigBoss13 #SidhartShukla #BB13
— salss44 (@salss441) November 6, 2019
Siddharth Shukla did not push, they both had a Hodgepodge, in which she fell down #MahiraSharma purposely targeted Sid. #BigBoss13 remove that bitch, Mahira, fake feminist.
— Presha Chandavarkar (@Pinkschandavar1) November 6, 2019
I am shocked to hear how can big boss eliminate siddharth shukla from #BiggBoss13 as far as aggression is concerned Mahira khan was more aggressive and the way she was showing shoe to shukla was disgusting.#SidhartShukla you are the true winner of #BigBoss13
— Varsha13 (@Varsha1317) November 6, 2019
Ab iski amma nhi dekh rhi din bhar paras se chipki rhti h tab iski ammi ni dekhti Lekin triangle ki bat kr do to iski ammi dekhti h notanki aurat sath me irritating bhi
— Jyoti sharma (@Jyotish10183837) November 6, 2019
Mai phir se yahi kahungi….#MahiraKaun ka juta uske shakal se to accha hai
— Rosh@91? (@Rosh917) November 6, 2019
बता दें कि हाल ही में बीबी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा से छीना झपटी शुरू कर दी। दोनो के बीच बोरियों को लेकर छीना झपटी होने लगी। तब अचानक से बैलेंस खोने के कारण माहिरा सिर के बल नीचे गिर जाती हैं। इसके बाद दिखाया गया कि बिग बॉस सिद्धार्थ को घर से बेघर कर देते हैं।
[यह भी पढ़ें:बिग बॉस ने सिद्धार्थ को कर दिया बेघर, तो एक्स कंटेस्टेंट डॉली ने सिद्धार्थ और माहिरा को लेकर यह कह दिया]
Advertisement