Advertisement
बिग बॉस 13: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ल को अपने हाथो से दी चाय, तो सिद्धार्थ ने कहा “मेरी जान…”
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शो की शुरूवात से ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच जंग छिड़ी हुई है। दोनों अक्सर एक दूसरे को बुरा भला कहते हुए नजर आते रहते हैं।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शो की शुरूवात से ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच जंग छिड़ी हुई है। दोनों अक्सर एक दूसरे को बुरा भला कहते हुए नजर आते रहते हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस के घर के फिनाले को अब केवल एक महीना बचा हुआ है। जिसके चलते सिद्धार्थ एक कूल मूड में हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि रश्मि के उकसाने के बाद वह उनसे झगड़ नही रहे बल्कि प्यार से पेश आ रहे हैं। जानें क्या है पूरा मामला..
Advertisement
बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) से मस्ती मजाक करते हुए नजर आए हैं। दिलचस्प बात ये है कि रश्मि-सिद्धार्थ की ये ट्यूनिंग फैंस के बीच वायरल हो रही है। बता दें, लिविंग रूम में विशाल और सिद्धार्थ शुक्ला एकसाथ बैठे हुए थे। तभी रश्मि अपने हाथों में चाय के दो कप लेकर आती हैं और वो एक कप विशाल को पकड़ाती हैं। उसी समय सिद्धार्थ भी रश्मि से अपने लिए मांग लेते हैं। ये सुनते ही रश्मि तपाक से कहती हैं, ‘मेरे हाथ से पिएगा!’ तभी सिद्धार्थ भी उसी अंदाज मे कहते हैं, ‘हां पिलाएगी।’ ऐसे में रश्मि, सिद्धार्थ को चाय का कप पकड़ा देती हैं।
Shukla holding the door open for Rashami ???#Bb13 #BiggBoss13 #RashamiDesai #SidRa pic.twitter.com/eruelYlIdw
— ? н ⓐ ? (@SardiKaTheEnd) January 15, 2020
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: लड़ाई भूल रश्मि ने सिद्धार्थ की दिल खोलकर तारीफ, कहा- “तुम बहुत अच्छे आदमी हो”)
कप लेने के बाद सिद्धार्थ रश्मि से पूछते हैं और है ना? रश्मि मना करती हैं। ऐसे में सिद्धार्थ रश्मि को चाय का कप वापस करने के लिए वॉशरूम तक जाते हैं। रश्मि के चाय का कप देते हुए कहते हैं, ‘थैंक्स, ना ही मेरे हाथ में कुछ था, ना ही मैंने इसमें कुछ डाला है। अगर इसके बाद तू मरती हैं तो मेरे ऊपर नहीं है।’ इतना सुनकर रश्मि कहती हैं, ‘ऐसी बातें बोलकर तू मुझे गुस्सा दिलाता है।’ वहीं रश्मि को गुस्सा होते देख सिद्धार्थ उन्हें मेरी जान कहकर बुलाते हैं। बिग बॉस 13 से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement