Advertisement
बिग बॉस 13: सिद्धार्थ-असीम पर जमकर भड़के सलमान, कहा- “तुम्हे इंडस्ट्री में काम करना है या नहीं..”
सलमान (Salman Khan), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज (Asim Riaz) को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखें क्या कहा सलमान खान ने...

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इस बार वीकेंड का वॉर बेहद ही धमाकेदार होने जा रहा है। बता दें कि इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि घर के चर्चित कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज (Asim Riaz) के बीच हुई धक्का मुक्की है। बिग बॉस (Bigg Boss) के वीकेंड का वॉर से सामने आए वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान (Salman Khan), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज (Asim Riaz) को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखें क्या कहा सलमान खान ने…
Advertisement
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से हाल ही में सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) कहते दिखाई दे रहे हैं, “मारना है तो यही पे मारों ना तभी असीम बोलते है आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं, तभी सलमान जवाब में कहते है आप चुप ही बैठो तो अच्छा रहेगा। इसके बाद सलमान बोलते हैं शुक्ला जी आपमें बहुत गुस्सा है बड़े लंबे चौड़े हो। कभी आजमाना चाहोगे आप।’
SalmanKhan bashed #SidharthShukla like never before, Even warned him, Tune industry me kaam karna ha ya nahi.
Still Bashing#NationWithAsim
— The Khabri (@TheKhbri) November 22, 2019
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: सिद्धार्थ-असीम की लड़ाई को लेकर ट्विटर पर भिड़े लोग, हो रहे है दोनों बुरी तरह ट्रोल)
हालांकि इसके बाद ही असीम बड़े गुस्से में सलमान को कहते हैं कि “अगर मैंने किसी को उकसाया है कि मैं अभी इस घर से निकलने के लिए तैयार हूं। तभी सलमान असीम को कहते हैं असीम तुम्हेँ अभी घर से निकल जाना चाहिए।” इसके साथ सलमान ने सिद्धार्थ से पूछा कि तुझे इंडस्ट्री में काम करना है या नहीं! बिग बॉस के घर में सलमान खान आज एपिसोड में किसकी-किसकी क्लास लगाते हैं इससे जुड़ी जानकारी के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहिए।
Advertisement