Advertisement
बिग बॉस 13 : पारस के लिए घर में फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- “मैं उससे प्यार करती हूं..”
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने पारस छाबरा (Paras Chhabra) के लिए अपने प्यार को कबूला है। वहीं दूसरी तरफ असीम से बातचीत में शहनाज कहती हैं, 'मैं उससे प्यार करती हूं।'

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में लड़ाई झगड़े के बीच कंटेस्टेंट्स का अचानक प्यार सामने आना हर किसी को हैरान कर देता है। बता दें, घर में जहां कुछ दिनों पहले अरहान खान और रश्मि देसाई का प्यार एक दूजे के लिए सामने आया था। वहीं अब पारस छाबरा (Paras Chhabra) के लिए भी एक कंटेस्टेंट की फीलिंग्स सामने आई हैं। दिलचस्प बात ये है कि यह कोई और नहीं बल्कि घर की चर्चित सदस्य शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हैं। इस वायरल वीडियो में देखें क्या कहा पंजाब की कटरीना कैफ ने..
Advertisement
What went wrong there it's obvious makers won't evict him voting lines were also closed then what's the matter really curious to know what happened to #ParasChabbra maybe family issue or something but hoping for the best #BB13 pic.twitter.com/3CquCQ2Zog
— HRX_ROMEO? (@Romeo_theboss) December 4, 2019
बिग बॉस के घर से अपकमिंग एपिसोड सामने आए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ये बात कबूल करते हुए दिख रहीं कि उन्हें पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) से प्यार है और साथ ही वो पारस के लिए फूट फूट कर रोती हुई नजर आएंगी। वीडियो में शहनाज को पारस के गले लगकर खूब रोते हुए देख सकते हैं। जिस पर आरती सिंह कहती हैं कि शहनाज ने अपने प्यार को कबूला है। वहीं दूसरी तरफ असीम से बातचीत में शहनाज कहती हैं, ‘मैं उससे प्यार करती हूं।’
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13 : देवोलीना के बाद अब सिद्धार्थ भी हो जाएंगे घर के बाहर, जानें क्या है पूरा मामला)
हालांकि यह किसी से छुपा नहीं है कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पहले से पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को पसंद करती हैं। शो की शुरुआत में वो पारस के साथ खेल रही थीं। लेकिन बाद में वह सिद्धार्थ के खेमे में आ गईं। दिलचस्प बात ये है कि इस प्रोमो वीडियो के सामने आने के बाद पारस के एविक्ट करने के कयास तेज हो गए हैं। वहीं इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। बिग बॉस और मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement