Advertisement
बिग बॉस 13: स्वीमिंग पूल में रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ और रश्मि, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई सनसनी
एक दूसरे के दुश्मन बन चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के इस विकेंड का वार एपिसोड ने जहां सबको हैरान कर दिया है। वहीं अब इसके बाद बिग बॉस के घर से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूसरे के दुश्मन बन चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों कंटेस्टेंट्स के झगड़े की गुत्थी जहां सुलझने का नाम नहीं ले रही थी। वहीं अब उनका ऐसा रोमांस भरा वीडियो देख कर हर कोई हैरान है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। देखें इधर
Advertisement
Dil se Dil tak, bedroom se swimming pool tak lagne wali hai @sidharth_shukla aur @TheRashamiDesai ke beech romance ki chingari! ?
Watch this tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #SalmanKhan #SidRa pic.twitter.com/BiSkb2IKCG
— COLORS (@ColorsTV) November 24, 2019
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सोशल हैंडल हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘दिल से दिल तक, बेडरूम से स्विमिंग पूल तक लगने वाली है आग, सिद्धार्थ और रश्मि के रोमांस की चिंगारी’। वहीं इस वीडियो और किसी ने नहीं बल्कि शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने शूट किया है। इसके अलावा देबोलीना को भी इन दोनों का रोमांस काफी पसंद आ रहा है। दिलचस्प बात ये है कि यह एपिसोड आज रात को प्रसारित किया जाएगा।
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: घर में फिर भिड़े सिद्धार्थ और रश्मि, कैरेक्टर को लेकर हुआ जमकर बवाल?)
रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो किसी टास्क के दौरान का है, जिसमें शहनाज को डायरेक्टर बनाया गया है और सिद्धार्थ-रश्मि को रोमांटिक सीन देने को कहा गया है। गौरतलब है कि इस वीकेंड का वार के जरिए सलमान खान ने घर के इक्वेशन काफी हद तक बदल कर रख दिए हैं। जिसके चलते जहां एक तरफ दोस्ती टूट रही है तो वहीं दूसरी तरफ घर में नए कनेक्शन भी बन रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) इस वीडियो पूरी तह तक पहुंचने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
Advertisement