Advertisement
बिग बॉस 13: एक्स जीएफ शेफाली को सामने देख सिद्धार्थ ने किया ऐसा रिएक्ट, कहा – ‘तुम तो पहले…’
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में प्रवेश करते ही शेफाली ज़रीवाला (Shefali Zariwala) ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को डेट कर चुकी हैं।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इन दिनों अपने नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टंट को लेकर चर्चा में है। बता दें कि इस बार घर में शेफाली ज़रीवाला (Shefali Zariwala), तहसीन पूनावाला और खेसारी लाल यादव घर के नए सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन नए सदस्यों में शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) का नाम भी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हैं। जानें क्या है पूरा मामला..
Advertisement
Gharwalon ko lagta hai @TheRashamiDesai hai sabse dogli #BiggBoss ke ghar mein, aap ka kya hai view?
Dekhiye ye vaar aur bohot takraar aaj raat 10.30 baje!Anytime on @justvoot.@BeingSalmanKhan @Vivo_india #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/lRU5M95i7h
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2019
बता दें, बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में प्रवेश करते ही शेफाली ज़रीवाला (Shefali Zariwala) ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को डेट कर चुकी हैं। दरअसल, इस बात की जानकारी शेफाली ने तहसीन पूनावाला से बहस के दौरान बताई। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही शेफाली ने सिद्धार्थ से सारे रिश्ते-नाते खत्म कर दिए थे। वहीं जब बीते रोज शेफाली ने बिग बॉस (Bigg Boss) घर में एंट्री की तो सिद्धार्थ शुक्ला काफी नॉर्मल नजर आए और उनसे मिलने के बाद उन्होंने उनकी तारीफ भी की।
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13 में देवोलीना संग बेड शेयर करने से शेफाली जरीवाला ने किया इंकार, बताई चौंकाने वाली वजह)
वहीं इसके बाद सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) ने शेफाली से कहा ‘तुम पहले से ज्यादा पतली हो गई हो।’ सिद्धार्थ से ऐसा कॉम्पलिमेंट पाकर शेफाली काफी खुश हुईं और उनको थैंक्यू कहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेफाली ने 2002 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से शोहरत पाई थी। इसके बाद वो सलमान और प्रियंका की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस (Bigg Boss) से जुड़ी सभी लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement