Advertisement
बिग बॉस 13: फिर भिड़े रश्मि और सिद्धार्थ, देखो खाने को लेकर कैसे तू तू-मैं मैं कर रहे हैं
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) आमने सामने आ गए हैं। देखें यह वायरल वीडियो...

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इन दिनों जहां अपने नए-नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई के झगड़े की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। शो की शुरूवात से इन दोनों सितारे बिग बॉस के घर में जमकर खींचातान और बहस बाजी देखने को मिली थी। वहीं एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) आमने सामने आ गए हैं। जहां दोनों की जमकर तू तू मैं मैं हो रही है। देखें यह वायरल वीडियो…
Advertisement
Ek baar phir shuru ho gayi hai @TheRashamiDesai aur @sidharth_shukla ke beech ka war! Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/7m38ygqxAO
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2019
कलर्स के सोशल हैंडल से कुछ देर पहले ही आए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ-रश्मि किचन ड्यूटी को लेकर आपस में लड़ते दिख रहे हैं। सीक्रेट रूम से लौटने के बाद रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के तेवर भी तीखे हो गए हैं। पहले की तुलना में अब रश्मि, सिद्धार्थ को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) कह रहे हैं कि मैं सिर्फ चॉपिंग करूंगा बाकी दूसरा पर्सन खाना बना लेगा। वहीं रश्मि इस पर तपाक से बोलते हुए कहती हैं कि वो सिद्धार्थ के साथ सहज नहीं हैं। वहीं इसके जवाब में सिद्धार्थ भी उन पर ताना मारते हुए कहते हैं तो फिर घर जाओ तुम, जिसके बाद जोनों जमकर बहस करते हैं।
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: माहिरा ने सिद्धार्थ को दिखाया जूता, तो लोगों ने कह दिया “बेशर्म को…”)
वहीं इसके बाद गुस्से में आकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कह देते हैं तुम सभी 12 लोग भाड़ में जाओ, मैं यहां किसी के साथ रिश्ता बनाने नहीं आया हूं। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)पहले भी माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) से झगड़े को लेकर बिग बॉस के निशाने पर आ चुके हैं। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा की सिद्धार्थ और रश्मि का झगड़ा कब रुकता है।
Advertisement