Advertisement
बिग बॉस 13: एक बार फिर दिखा सिद्धार्थ और शहनाज के बीच रोमांस तड़का, देखें वीडियो
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इन दिनों रोमांस की जबरदस्त बारीश देखने को मिल रही है। अब यहां सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) एक दूसरे के साथ जबरदस्त रोमांस का तड़का लगाया।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इन दिनों रोमांस की जबरदस्त बारीश देखने को मिल रही है। इस बारिश में जहां कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena bhattacharji) भीगते हुए दिखाई दे रहे थें। वहीं अब शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के साथ इस रोमांटिक बारिश का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं सिद्धार्थ। दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस के घर में जबरदस्त रोमांस का तड़का लगा रहे हैं।
Advertisement
बता दें कि इस वीडियो को सिद्धार्थ शुक्ला के वेरीफाइड ट्वीटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने को बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि, रश्मी और सिद्धार्थ के रोमांटिक वीडियो के हिट होने के बाद शहनाज और सिद्धार्थ के इस वीडियो को शूट करवाया गया है। इस वीडियो को सिद्धार्थ के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। यहां फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के रोमांटिक गाने ‘इश्क वाला लव’ पर सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। आप भी देखें।
On public demand here’s a special #SidNaaz moment for all you #SidNaaz lovers out there! Their cute performance from last night’s weekend ka vaar was surely the highlight of the episode!!!
.
.#TeamSidharthShukla #SidharthShukla #RealSid #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss pic.twitter.com/pQfyleJVw3— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) December 2, 2019
बता दें कि पिछले दिनो शहनाज और सिद्धार्थ का और रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे की तरफ पिलो फेंकते हुए दिखाई दिए। दोनों के इस मस्ती भरे अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं जहां रश्मी और सिद्धार्थ के बीच होने वाले झगड़े के बीच दोना का रोमांटिक शूट्स काफी पॉपुलर हुआ था। आपको शहनाज और सिद्धार्थ का यह वीडियो कैसा लगा हमें ज़रूर बताइए। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें:बिग बॉस 13: देवोलीना, रश्मि के बाद अब सिद्धार्थ ने शहनाज़ संग रचाई रासलीला, दोनों ने एक दूसरे को किया किस]
Advertisement