Advertisement
बिग बॉस 13: शहनाज-सिद्धार्थ ने असीम का उड़ाया जमकर मज़ाक़, पूछा- “तू लड़का है?”
असीम रियाज (Asim Riaz) की सेक्सुअलिटी (Sexuality) को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) जमकर मजाक बनाया है। देखें वीडियो

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में इन दिनों कंटेस्टेंट के बीच अब कैप्टन बनने को लेकर खींचातान शुरू हो गई है। गौरतलब है कि बीते रोज कैप्टेंसी टास्क के दौरान जहां विकास गुप्ता (Vikas Gupta) और अरहान खान (Arhaan Khan) के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला था। हालांकि अब खबरें सामने आई हैं कि इस हफ्ते का नया कैप्टन असीम रियाज (Asim Riaz) को चुना गया है। लेकिन इन खबरों के बीच ही बिग बॉस के घर से एक प्रोमो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें असीम की सेक्सुअलिटी (Sexuality) को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) जमकर मजाक बनाया है। देखें वीडियो
Advertisement
. @ColorsTV and @BiggBoss will never telecast this.
Shameless #ShitNaaz are commenting on asim's sexuality
— The Khabri (@TheKhbri) December 19, 2019
बिग बॉस के घर से सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) दोनों मिलकर असीम के लुक को लेकर उनका मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शहनाज असीम से कहती है ‘तूने अपना अप्पर लिप कराया हुआ है फिलर कराया हुआ है न तूने।’ इसके बाद असीम कहते हैं कि ‘तू कितनी गंदी है, मैं क्यों कराऊंगा। मैं लड़की थोड़ी हूं।’ तभी असीम के दोस्त सिद्धार्थ बीच में बोलते हैं “लड़की नहीं क्या तू। तभी असीम बोलते हैं, ‘तूने भी कराया है कुछ।’
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: विकास ने तोड़ा अरहान के कैप्टन बनने का सपना, टास्क के दौरान जमकर हुआ हंगामा)
वहीं इसके बा शहनाज, असीम का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि ‘तू हैं न क्यूट सा बेबी लगता है और तू क्लिप लगाया कर।’ सिद्धार्थ मजे लेते हुए असीम को कहते है ‘तू लड़का है, लेकिन तू बता तू लड़का है’ असीम कहते हैं भाई में चाकू घुसेड़ दूंगा। मैं तैयार हूं 2 करोड़ देने के लिए। लेकिन फिर भी सिद्धार्थ बार बार मजाक में असीम को बोलते हैं ‘तू लड़का है..!’ वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के अगले एपिसोड में असीम रियाज (Asim Riaz), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को क्या जवाब देते हैं।
Advertisement