Advertisement
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में उतरी टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेसेस, जानिए क्या कहा
इन दिनों घर में यदि कोई कंटेस्टंट सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वह सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla)। यहां उनपर कई महिला कंटेंस्टंट्स ने आरोपो की बैझार कर दी हैं। पर हाल ही मं दो टीवी एक्ट्रेस ने किया सपोर्ट।

टीवी शो बिग बॉस 13 (Big Boss 13) में घर के सदस्यों के बीच लगातार विवाद बढ़ते जा रहा। इन दिनों घर में यदि कोई कंटेस्टंट सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वह सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla)। यहां उनपर कई महिला कंटेंस्टंट्स ने आरोपो की बैझार कर दी हैं। इनमें से सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वह हैं रश्मी देसाई (Rashmi Desai) का । इन दोनों के बीच काफी बहस देखने को मिल रही है। तो वहीं अब माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और देवलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के निशाने पर भी सिद्धार्थ आ गए हैं। पर घर की महिलाओं के आरोपों के बावजूद घर के बाहर कुछ टीवी एक्ट्रेसेस सिद्धार्थ के सपोर्ट में हैं।
Advertisement
इन टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) और दूसरी हैं किश्वर मर्चंट (Kishwar Merchant)। इन दोनो ने ट्वीटर के ज़रिए किया सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट। सबसे पहले बताते हैं किश्वर ने सिद्धार्थ के लिए क्या कहा है। किश्वर ने ट्वीट करते हुए लिखा है “एक बात जो बिगबॉस ने मुझे सिखाई वह थी कि आप अपनी सुविधा के अनुसार महिला कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते .. !!! मैं यह नहीं कह रही हूं कि सिद्धार्थ शुक्ला सही कह रहे हैं, पर ताली एक हाथ से नहीं बाजती”।
One thing that bigboss taught me was that you can't use the woman card as per your convenience .. !!!
I am not saying Siddharth Shukla is right ,par taali ek haath se nahi bajti !!! #BB13— Kishwer M Rai (@KishwerM) October 23, 2019
एक और ट्वीट करते हुए किश्वर ने लिखा- मैं सोच रही थी कि अगर शुक्ला इस सीजन में नहीं होता तो बाकी सब दिखते कैसे?
I was just thinking agar Shukla iss season mien nahi hota toh baaki Sab dikhte kaise ? #BB13
— Kishwer M Rai (@KishwerM) October 24, 2019
वहीं काम्या ने सिद्धार्थ के सपोर्ट में लिखा है “अरे ये तो वही बात हो गई “तुम करो तो रासलीला हम करे तो कैरेक्टर ढ़ीला”, महिला कार्ड खेलने के अलाव इन लड़कियों ने किया ही क्या है इस गेम में।”
Arre yeh toh wahi baat ho gayi " tum karo toh raasleela hum kare toh character dheela" ? women card play karne ke alawa inn ladkiyon ne kiya hi kya hai iss game meh ?? @TeamSidharthFc @BiggBoss #bb13 https://t.co/DfRc4DCkrV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) October 23, 2019
[यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13: बहन आरती पर भद्दा कमेन्ट करने वाले सिद्धार्थ पर भड़के कृष्णा, ऐसा कुछ कह दिया]
Advertisement