Advertisement
बिग बॉस फ़ेम जसलीन और शिवाशीष ने एक साथ किया वर्कआउट, देखें हॉट तस्वीरें
बिग बॉस फेम शिवाशिष मिश्रा (Shivashish Mieshra) ने जसलीन मथारू (Jaslen Matharu)के साथ एक बेहद शानदार तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनो की जबरदस्त बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। इसके साथ शिवाशीष ने एक मैसेज भी लिखा है।

बिग बॉस (Big Boss) फेम जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। यहां उनकी एक से एक नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया साझा करती रहती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ वह अपने दोस्त शिवाशीष मिश्रा (Shivashish Mishra) को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दरअसल शिवाशीष भी बिग बॉस के कंटेस्टंट रह चुके हैं और वहीं से दोनो की दोस्ती शुरू हुई थी।
Advertisement
इन दोनो की अच्छी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है। हाल ही में दोनो की एक तस्वीर यहां वायरल हो रही है। यह तस्वीर वर्कआउट के दौरान की लग रही है जहां शिवाशीष जसलीन को अपने कंधे पर बिठाकर पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं जसलीन भी काफी खुश नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करन के साथ ही शिवाशीष ने अपने अकाउंट पर लिखा है “मजबूत लोग दूसरों को नीचा नहीं दिखाते हैं! वे उन्हें उपर उठाते हैं!!”
वहीं इस तस्वीर पर जसलीन ने शिवाशीष को कमेंट लिखते हुए कहा है कि ओह येह…केंट।
बता दें कि जसलीन मथारू भजन सिंगर अनुप जलोटा को डेट करने की ख़बरों से सुर्खियों में आई थीं। दरअसल दोनो ने कपल के रूप में बिग बॉस में एंट्री ली जिसके चलते यह ख़बरें आनी लगीं। हालांकि बाद में दोनो इसे अफवाह करार देते हुए गुरू और शिष्य की जोड़ी करार दिया था। मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: इस टीवी एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर किया योगा, तस्वीर देख लोगों ने ऐसा कुछ कह दिया]
Advertisement