Advertisement

करवा चौथ के रंग मे रंगी अनुष्का शर्मा और सोनाली बेंद्रे समेत बॉलीवुड की ये 9 हसीनाएं, देखें तस्वीरें

करवा चौथ का त्योहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। बी-टाउन की एक्ट्रेस में भी इसका गज़ब का क्रेज देखने को मिल रहा है।इस मौके पर एक्ट्रेसेस ने नई नवेली दुल्हन की तरह सजकर तस्वीरें शेयर की।

1,877

करवा चौथ का त्योहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। बी-टाउन की एक्ट्रेस में भी इसका गज़ब का क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने नई नवेली दुल्हन की तरह सजकर इस त्योहार को मनाया। इन एक्ट्रेसेस ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीर शेयर की। चलिए आपको दिखाते हैं इन एक्ट्रेसेस की खूबसूरत तस्वीरें…

Advertisement

बी-टाउन एक्ट्रेसेस की करवा चौथ की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए रखा करवा चौथ का व्रत। अनुष्का ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है “मेरे लाइफटाइम के पार्टनर और उससे भी परे और आज के मेरे उपवास के साथी। सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं”।  नीचे देखें कपल की खूबसूरत तस्वीर।

बिपाशा बसु और करण जौहर

बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर(Karan Singh Grover)  ने भी रोमांटिक अंदाज में करवा चौथ सेलिब्रेट किया। बिपाशा ने वीडियो भी शेयर किया है जहां वह करण फूल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। नीचे देखें

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लिए करवा चौथ का व्रत। शेयर की खूबसूरत तस्वीरें।

सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) करवा चौथ के मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पति गोल्डी बहल (Goldie Behl) के साथ देखिए उनकी प्यारी तस्वीर।

View this post on Instagram

Moon spotting ?✨ #KarwaChauth ?: Jaya aunty

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने करवा चौथ के दौरान एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पूजा के दौरान और परिवार दोस्त के अलावा सास जया बच्चन और सोनाली बेंद्रे भी आईं नज़र।

View this post on Instagram

✨???✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

रवीना टंडन और अनिल थडानी

रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अनिल थडानी (Anil Thadani) का यह करवा चौथ देखते ही बन रहा है। रवीना बेहद खूबसूरत लग रही है।

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने पति जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) के साथ करवा चौथ पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ प्रीति ने सभी देश वासियों को शुभकामनाएं भी दी।

दिव्या कुमार खोसला

करवा चौथ पर दिव्या कुमार खोसला (Divya Kumar Khosla) ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें। ट्रेडिशनल लुक में बेहद जंच रही हैं दिव्या।

गीता बसरा

गीता बसरा (Geeta Basra) ने क्रिकेटर पति हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लिए रखा व्रत। तस्वीर में देखिए गीता की अदाएं।

 

 

Advertisement