Advertisement

शादी-शुदा एक्टर्स से इश्क लड़ा चुकी हैं बॉलीवुड की ये 5 खूबसूरत हसीनाएं, तीसरी तो आज भी है कुंवारी

कहते हैं, प्यार अंधा होता है! और इसे सच साबित कर दिखाया है हमारे बॉलीवुड की कुछ अदाकाराओं ने। जी हां आज हम ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस कहावत को सच करते हुए शादी शुदा एक्टर्स को अपना दिल दे दिया। लेकिन बाद मे अलग हो गईं।  

11,756

कहते हैं, प्यार अंधा होता है! और इसे सच साबित कर दिखाया है हमारे बॉलीवुड की कुछ अदाकाराओं ने। जी हां आज हम ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस कहावत को सच करते हुए शादी शुदा एक्टर्स को अपना दिल दे दिया। लेकिन बाद मे अलग हो गईं।

Advertisement

इन बॉलीवुड एक्ट्रसेस को शादी शुदा एक्टर्स से प्यार था

1 प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shahruk Khan) के बीच नजदिकियों की ख़बरें भी किसी से छुपी नहीं है। एक वक्त था जब शाहरुख के साथ शूटिंग करने के दौरान प्रियंका उनसे प्यार करने लगीं। जब इस बात की भनक गौरी को लगी तो प्रियंका ने शाहरुख से ब्रेकअप कर लिया।

2 रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी

बताया जाता है कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म ‘हद कर दी’ आपने के दौरान अभिनेता गोविंदा (Govinda) से प्यार करने लगी थीं। दोनों एक दूसरे के साथ लंबे वक्त तक थें। इस बात की भनक लगते ही गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी मां के घर चली गई थी। ऐसे में रानी को छोड़ गोविंदा वापस अपने घर चले आए।

3 तब्बू

तब्बू

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक तब्बू (Tabbu) एक समय साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjun) को पूरी तरह दिल दे बैठी थीं। उस समय नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा होने के साथ ही दो बच्चों के पिता भी थे। यही वजह रही तब्बू और नागार्जुन का रिश्ता ज्यादा दिनो तक नहीं टिक पाया।

4 रेखा

रेखा

खूबसूरत अदाकार रेखा (Rekha) को अपने शानदार अभिनय के लिए बेहद पॉपुलर रहीं। पर फिल्मों में काम करने के दौरान रेखा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना दिल दे दिया था। पर अमिताभ बच्चन पहले ही जया बच्चन के साथ शादी कर चुके थें। यही वजह है कि अमिताभ और रेखा कभी एक नहीं हो पाए।

5 माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड में धक् धक् गर्ल के नाम से जानी जानेवाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), संजय दत्त (Sanjay Dutt) पर फिदा थीं। फिल्मों में शूटिंग करने के दौरान उन्हें संजय दत्त से प्यार हो गया था। वह संजय से शादी भी करना चाहती थी। लेकिन संजय पहले से ही एक बच्ची के पिता थें। इसके चलते माधुरी,  संजय दत्त से अलग हो गईं।

 

Advertisement