Advertisement
ब्रेकअप के बाद सना खान ने बीएफ के बारे मे किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- “वो धोखेबाज़…”
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टं और एक्ट्रेस सना खान (Sana Khaan) अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सना ने बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस (Melvin Louis) के साथ ब्रेकअप को लेकर किया बड़ा खुलासा। लगाया बड़ा आरोप।

सुपरस्टार सलमान खान (Salman kha) के शो बिग बॉस से एक्ट्रेस सना खान (Sana Khaan) ने खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं इसके अलावा सना अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में ख़बरें सामने आई थीं कि सना का उनके बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस (Melvin Louis) के साथ ब्रेकअप हो गया है। तो वहीं अब सना खान ने बीएफ संग ब्रेकअप को लेकर तोड़ी चुप्पी और किया ये बड़ा खुलासा।
Advertisement
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में सना खान ने यह बात स्वीकार किया है कि उन्होंने मेल्विन के साथ ब्रेकअप कर लिया। यहां सना ने बताया कि “मैं मेल्विन के साथ ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वह मुझे धोखा दे रहा था। मैंने उसे पूरे दिल से प्यार किया था और उसके लिए कमिटेड। बदले में मुझे जो मिला, उसने मुझे डिस्टर्ब करने के साथ हिला दिया।” सना ने बताया है कि वह इन सबके के कारण डिप्रेसन से जूझ रही हैं।
सना ने यहां ये भी खुलासा किया कि उन्हे जल्द ही इस बात का पता चल गया कि मेल्विन किसी दूसरी लड़की के साथ रिलेशन में हैं। मैं जानती हूं कि वह कौन है, लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताना चाहूंगी।” वहीं इस इंटरव्यू के बाद सना ने एक पोस्ट शेयर कर मेल्विन को गंदा आदमी कहा है।
सना ने अपने इस पोस्ट में जिक्र किया है कि उन्हें मेल्विन के बारे में पता लगाने में एक साल लग गया। वह लिखती हैं ” मैं उसपर आंख बंद करके विश्वास करती थी।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया है “मेल्विन धोखेबाज और झूठे हैं पॉपुलरिटी पाने के लिए वह नियमित ऐसा करते हैं।” नीचे देखें सना का पोस्ट।
रिपोर्ट के अनुसार मेल्विन एक सेलिब्रेटी कोरियोग्राफर हैं जो नेहा कक्कड़, नोरा फतेही और मौनी रॉय के साथ जुड़े हैं। मनोरंजन जगत की लेटेस्ट अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13: रश्मि के ब्रेकअप वाले बयान पर भड़के अरहान, कहा- ‘मेरी शादी के बारे में..’]
Advertisement