Advertisement
‘ब्रीद 2’ का एक और दिलचस्प वीडियो हुआ रिलीज़, देखें अभिषेक क्या कह रहे हैं
ब्रीद के सबसे बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' (breathe 2) की रिलीज़ में 24 घंटे से भी कम समय बचा है।

ब्रीद के सबसे बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज़’ (breathe 2) की रिलीज़ में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। ये 200 देशों मे रिलीज़ के लिए तैयार है। इसी बीच अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक दिलचस्प वीडियो रिलीज़ कर दिया है। अमेज़न ने नए वीडियो के साथ बीती यादें ताज़ा की हैं।
Advertisement
12-एपिसोड के शो के साथ अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। जिन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री में दो दशक पूरे किए हैं। देखें ब्रीद 2 का ये दिलचस्प वीडियो।
Memories are nothing but documented fairy tales and this one is worth fighting for!#BreatheIntoTheShadows, out tomorrow!@BreatheAmazon @juniorbachchan @Abundantia_Ent pic.twitter.com/UkUZihaDY1
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 9, 2020
इस वीडियो ने कल रिलीज़ होने वाली सीरीज़ ब्रीद 2 के प्रति और अधिक उत्साहित कर दिया है। यह सीरीज़ अबंदंशिया एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई और निर्मित की गई है और मयंक शर्मा द्वारा रचित और निर्देशित की गई है।
बता दें, शो मे अभिषेक के साथ निथ्या मेनन भी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। दोनों के अलावा अमित साध एक बार फिर वरिष्ठ निरीक्षक कबीर सावंत की भूमिका में नज़र आएंगे। साथ ही सैयामी खेर भी अहम भूमिका निभाती नज़र आएंगी।
[यह भी पढ़ें:बॉलीवुड स्टार होने के बावजूद अभिषेक बच्चन ने ब्रीद 2 क्यों चुना? ख़ुद किया बड़ा खुलासा]
[यह भी पढ़ें:अभिषेक बच्चन की ब्रीद 2 के खलनायक का दिलचस्प लुक आया सामने, देखें तस्वीर]
[यह भी पढ़ें:बेहद रोमांचक और दिलचस्प है अभिषेक बच्चन की ब्रीद 2 का ट्रेलर, देखें वीडियो]
क्या आप भी अभिषेक बच्चन की ब्रीद 2 का इंतज़ार कर रहे हैं? हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement