Advertisement
सलमान खान की ‘दबंग 3’ ने वीकेंड पर ढाया कहर, तीसरे दिन कमा लिए इतने करोड़
20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की यह फिल्म दर्शकोंं को खूब लुभा रही है। साथ ही 'चुलबुल पांडे' का किरदार एक बार फिर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मल्टी स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैै। बता दें, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की यह फिल्म दर्शकोंं को खूब लुभा रही है। साथ ही ‘चुलबुल पांडे’ का किरदार एक बार फिर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। एक शानदार इंटरटेनर होने के साथ ही इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में धमाकेदार कमाई कर ली है। देखें ‘दबंग 3’ने अब कुल कितने करोड़ कमाई कर ली हैै। देखें इधर…
Advertisement
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) की ‘दबंग 3 (Dabangg 3)’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने अपने तीसरे दिन 31.90 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है। गौरतलब है कि इस फिल्म ने अपने पहले दिन पहले दिन 24.50 करोड़ रुपए और दूसरे दिन भी इस फिल्म ने 24.75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। वहीं, इस सलमान खान की फिल्म ने इन तीन दिनों में 81.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, अब देखना होगा दबंग खान की यह फिल्म आने वाले दिनों में कितने रिकॉर्ड बनाती हैै।
#Dabangg3 – despite protests affecting its biz severely – packs ₹ 80 cr+ in its *opening weekend*, primarily due to the superstardom of #SalmanKhan… Fri 24.50 cr, Sat 24.75 cr, Sun 31.90 cr. Total: ₹ 81.15 cr. #India biz. Note: All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2019
(यह भी पढ़ें : सीएए को लेकर राखी सावंत ने रोते हुए की ये अपील, वीडियो देख लोगो ने कर दिया ट्रोल)
वहीं मल्टी स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) की बात की जाए तो ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ की ही तरह इसमें भी चुलबुल पांडे बनकर सलमान लोगो का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement