Advertisement
सलमान ने मिसेज चुलबुल उर्फ़ रज्जो से कराया रूबरू, देखें दबंग 3 की सोनाक्षी का स्वैग
दबंग 3 (dabangg 3) से चुलबुल पांडे (chulbul pandey) और बाली उर्फ़ किच्छा सुदीप (Sudeep) का पोस्टर साझा करने के बाद, सलमान खान ने अब अपने प्यार यानी मिसेज चुलबुल पांडे उर्फ़ रज्जो (rajjo) यानि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का पोस्टर रिलीज कर दिया है।

दबंग 3 (dabangg 3) से चुलबुल पांडे (chulbul pandey) और बाली उर्फ़ किच्छा सुदीप (Sudeep) का पोस्टर साझा करने के बाद, सलमान खान ने अब अपने प्यार यानी मिसेज चुलबुल पांडे उर्फ़ रज्जो (rajjo) यानि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का पोस्टर रिलीज कर दिया है। सलमान खान यानी चुलबुल पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक विशेष पोस्टर के साथ उनका लुक साझा किया। जिसमें रज्जो अपने स्वैग वाले अंदाज़ में नज़र आ रहीं है!
Advertisement
वीडियो में, चुलबुल ने अपनी सुपर सेक्सी रज्जो को दर्शकों से मुखातिब करवा रहा है। जिसे वह प्यार से अपनी हबीबी कहता है। इस स्पेशल पोस्टर में, सोनाक्षी ने अपने स्वैग और पोज़ के साथ एक बार फिर रज्जो के लुक में चार चाँद लगा दिए हैं। रज्जो दबंग फ्रैंचाइज़ी के मजबूत किरदारों में से एक है, जो हर किश्त के बाद अधिक निखर कर सामने आई। चुलबुल पांडे एवं रज्जो के बीच की केमिस्ट्री बेमिसाल है जो हर बार दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाए हुए है।
Hindustani sabhyata ki chakki se bani hamaari super sexy Rajjo… #2DaysToDabangg3Trailer@sonakshisinha @arbaazSkhan @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia pic.twitter.com/ljtBp53K3E
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 21, 2019
चुलबुल अपनी रज्जो का फिर से परिचय करवाते हुए लिखते है,” हिंदुस्तानी सभ्यता की चक्की से बनी हमारी सुपर सेक्सी रज्जो। दो दिनों मे आ रहा है दबंग 3 का ट्रेलर।
#2DaysToDabangg3Trailerhttps://t.co/5TbvkXkm5I@sonakshisinha @arbaazSkhan @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 21, 2019
फ़िल्म से किरदारों के लुक को एक अनोखे तरीके से साझा करने के साथ, दबंग 3 की टीम टीज़र और पोस्टर्स के साथ बखूबी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रही है।
[यह भी पढ़ें:दबंग 3 और राधे का मोशन पोस्टर देख बेकाबू हुए फैंस, देखें फैंस का दीवानापन]
बता दें, प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है। जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। आपको रज्जो की अदा और चुलबुल का अंदाज़ कैसा लगा ज़रूर बताएं।
Advertisement