Advertisement
बिग बॉस 13: देवोलीना ने की ये बड़ी गलती, मांगनी पड़ी काम्या पंजाबी से माफी
बिग बॉस 13 की कंटेस्टंट रह चुकी देवोलीना भट्टचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बैक में चोट लगने के कारण बाहर हैं। लेकिन शो के बाहर होने के बाद भी वह चर्चा में बनी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गलती के लिए बिग बॉस की एक्स कंटेस्टंट काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) से मांगी माफी।

बिग बॉस 13 की कंटेस्टंट रह चुकी देवोलीना भट्टचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बैक में चोट लगने के कारण बाहर हैं। लेकिन शो के बाहर होने के बाद भी वह चर्चा में बनी हैं। सोशल मीडिया पर देवोलीना काफी एक्टिव रहती हैं। पर हाल ही में उन्हें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टंट काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल कुछ दिनो पहले एक ट्वीट में जहां काम्या और विंदू दारा सिंह (Vindu Dara singh) को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla) का पीआर बताया गया था। उस ट्वीट को देवोलीना ने लाइक कर दिया। अब इस बात का देवोलीना का पछतावा हो रहा है और इसके लिए वह काम्या से माफी मांग रही हैं।
Advertisement
देवोलीना ने ट्वीट करते हुए लिखा है “काम्या मेरी प्रिय दोस्त है और एक बहुत ही मजबूत व्यक्तित्व है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। इसलिए कृपया यहां उन्हें टैग करने से बचें। मेरी गलती थी कि कॉन्टेंट को पढे बिना मैंने उसे लाइक कर दिया। इसके लिए काम्या से माफी मांगती हूं।”
@iamkamyapunjabi is my dear friend and a very very strong personality.I do have respect for https://t.co/MHXFobcSYN please refrain yourself tagging her in https://t.co/xQaBzA4O1b was my mistake that without reading the content well i liked it.I appologise to kamya for the same.❤️
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 17, 2019
तो वहीं काम्या ने भी देवोलीना के इस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने देवोलीना को लिखा है “चिल डार्लिंग … 3 महीने का यह शो है। हमारी दोस्ती पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है! यह सिर्फ एक खेल है .. किसी का खेल अच्छा लगता है तो किसी का नहीं। हम जो साझा करते हैं, वह इससे कहीं अधिक बड़ा है। जल्दी से ठीक हो जाओ और धमाके के साथ वापस आओ।”
Chill darling… this 3 months show is not goin to make any difference to our friendship! Its just a game.. kisiki achhi lagti hai aur kisiki nahi thats it..!!! What we share is much more bigger than this ? Get well soon n come back with a bang ? @Devoleena_23 https://t.co/L8GyFPXtAd
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) December 17, 2019
बता दें कि काम्या पंजाबी और विंदू दारा सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: सिद्धार्थ के घर वापस आते ही रश्मि हुईं नाखुश, वीडियो में देखें रिएक्शन]
Advertisement