Advertisement
मलंग के टाइटल ट्रैक मे दिशा और आदित्य की केमिस्ट्री देखते रह जाएंगे आप, देखें वीडियो
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) की अपकमिंग फिल्म का मलंग (Malang) का टाइटल ट्रैक 'मलंग' रिलीज़ हो गया। गाने में दोनो सितारो का दिखा जबरदस्त अंदाज।

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) की अपकमिंग फिल्म का मलंग (Malang) का टाइटल ट्रैक ‘मलंग’ रिलीज़ हो गया। गाने में दोनो सितारो का दिखा जबरदस्त अंदाज। इस गाने को अपनी मधुर आवाज से सजाया है वेद शर्मा ने। तो वहीं खूबसूरत संगीत भी वेद ने ही दिया है। गाने के बोल हैं कुणाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया के।
Advertisement
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के अलावा फिल्म में अनिक कपूर और कुणाल खेमू भी लीड रोल में हैं। फिल्म ‘मलंग’ को मोहित सूरी द्वारा निर्देशित किया है। वहींं टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट की जय विश्वकर्णी द्वारा इस फिल्म को निर्मित किया गया है। “मलंग” 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ हो रही है। आपको ये टाइटल ट्रैक कैसा लगा ये आप हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की ख़बरें पढ़तेर रहिए।
[यह भी पढ़ें: दिशा और आदित्य की ‘मलंग’ के टाइटल ट्रैक का टीज़र हुआ रिलीज़, देखें वीडियो]
Advertisement