Advertisement
अब ‘नागिन 4’ में ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस बनेगी नागिन, जानिए कौन है ये
प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन (Naagin) के चौथे सीजन में टीवी का ये मशहूर एक्ट्रेस नागिन बन फैलाएगी अपना फन। इस टीवी एक्ट्रसे के नाम का खुलासा खुद एकता ने अपने ट्वीट में किया है।

जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) का शो नागिन (Naagin) ने टेलिविजन की दुनिया में खूब पॉपुलरिटी बटोरी। शो के तीनों सीजन को दर्शको ने खूब पसंद किया। पहले और दूसरे सीजन में नागिन बनी मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लोगों के दिलो पर खूब राज किया। तो वहीं तीसरे सीजन ने सुरभी ज्योति (Surbhi Jyoti) नागिन के लीड रोल में लोगों की वाहवाही बटोरी। वहीं दर्शकों की डिमांड को देखते हुए एकता कपूर ने शो के चौथे सीजन की तैयारी शुरू कर दी। पर इस शो में लीड एक्ट्रेसेस को लेकर कई दिनों से स्पेंस बरकरार था। पर अब एकता कपूर ने इसपर से भी पर्दा उठा दिया है। उन्होंने यह खुलासा कर दिया है नागिन 4 में कौन सी एक्ट्रेस नागिन बन अपना फन फैलाएगी।
Advertisement
दरअसल हाल ही में एकता कपूर ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए बताया दिया है कि उनकी अगली नागिन होगी निया शर्मा (Nia Sharma)। एकता ने निया का स्वागत करते हुए लिखा है “नागिनों की दुनिया में आपका स्वागत है निया शर्मा, नागिन भाग्य का ज़हरीला खेल ‘कलर्स’ पर।”
Welcome to the world of Naagins "Nia Sharma" @Theniasharma #Naagin– Bhagya Kaa Zehreela Khel only on @ColorsTV
Coming Soon#ShobhaKapoor @BTL_Balaji @tanusridgupta1 @ketansgupta @ChloeJFerns @MuktaDhond
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 22, 2019
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ‘नागिन 4’ का टीज़र एकता ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था। टीज़र में दो एक्ट्रेस दिखाई दे रही हैं। नीचें देखें टीज़र
हालांकि वीडियो में दोनो नागिनों का चेहरा तो साफ नहीं दिखाई दिया, पर अब एकता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इनमें से एक नागिन तो निया होंगी। वहीं दूसरी नागिन पर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के नाम पर कयास लगाया जा रहा है। अब यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा की एकता की दूसरी नागिन कौन होगी? मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: एकता कपूर की ‘नागिन’ के चौथे सीज़न का शानदार टीज़र हुआ रिलीज़, देखें वीडियो]
Advertisement