Advertisement

स्विट्जरलैंड के खूबसूरत झरने के पास वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान, देखें वीडियो

स्विट्जरलैंड में एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान एक साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। यहां खूबसूरत झरने के पास दोनों जमकर मस्ती कर रहे हैं।

306

टीवी के चर्चित शो कसौटी जिंदगी को लोगों को खूब पसंद कर रहे हैं। यही नहीं शो के बाकि कलकार को भी दर्शकों का खूब प्यार देखने को मिल रहा है, ख़ासकर शो के मुख्य कलाकार पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस को। दोनों कलाकारों के फैन्स फॉलोवर्स की तादाद भी सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दोनो कलाकार भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

Advertisement

वैसे इन दिनों पार्थ और एरिका एक दूसरे के साथ स्विट्ज़रलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। स्विट्ज़रलैंड से दोनों की एक से एक शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। वहीं हाल ही में पार्थ ने भी अपने वेरिफाइड इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनो झरने के पास दिखाई दे रहे हैं। यहां दोनो बोट में बैठकर एक दूसरे की तस्वीर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यहां दोनो की मस्ती देखते ही बन रही है। वाइट पैंट के साथ पिंक टी शर्ट और लाइट पर्पल कलर के ब्लेज़र में कमाल लग रहे हैं पार्थ। तो वहीं एरिका भी लाइमग्रीन कलर की साड़ी में कयामत ढ़ा रही हैं। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा एरिका और पार्थ ने और भी कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।

View this post on Instagram

? ?- @the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

वहीं दोनों सितारों के वर्कफ्रंट की बात की करें तो कसौटी जिंदगी की अलावा, बताया जा रहा है कि दोनो ‘नच बलिए’ के अगले सीज़न में आ सकते हैं। हालांकि इसपर एरिका और पार्थ का अबतक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। मनोरंजन की ताजा खबरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

Advertisement